Rahul Gandhi की संसद सदस्यता खत्म, बिलासपुर और रायपुर में PC करेगी कांग्रेस

Rahul Gandhi की संसद सदस्यता खत्म, बिलासपुर और रायपुर में PC करेगी कांग्रेस : Rahul Gandhi ki sansad ki sadasyata khatam

  •  
  • Publish Date - March 29, 2023 / 07:07 AM IST,
    Updated On - March 29, 2023 / 07:07 AM IST

Rahul Gandhi will bid farewell to the official residence today

रायपुर । जब से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता गई है। तब कांग्रेस देशभर में अलग-अलग प्रकार से विरोध जता रहे है। दिल्ली में जहां प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत कई राजनेता केंद्र की बीजेपी सरकार की आलोचना कर रही है। Rahul Gandhi ki sansad ki sadasyata khatam इसी कड़ी में कांग्रेस आज रायपुर और बिलासपुर में एक प्रेस कांफ्रेस कर रही है।

यह भी पढ़े : आज MSME उद्यमी को सौग़ात देंगे CM शिवराज, 400 करोड़ की सहायता राशि करेंगे ट्रांसफर 

रायपुर के पीसी की अगुवाई PCC प्रभारी कुमारी शैलजा करेंगी। वहीं बिलासपुर में कांग्रेस नेत्री सुभाषिनी यादव पीसी लेंगी। इन दोनों प्रेस मीट राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के फैसले पर चर्चा होगी। Rahul Gandhi ki sansad ki sadasyata khatam कांग्रेस के कई दिग्गज लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रहे है। वहीं राहुली गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट का बायो बदल दिया है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं लोकसभा ने राहुल को सरकारी बंगला खाली कराने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़े  : ग्रहों के राजकुमार बुध पलटेंगे इन पांच राशि वालों की किस्मत, बुधादित्य योग से होगी नोटों की बारिश