IT Raid in CG
बलरामपुर: IT Raid in CG छत्तीसगढ़ में लगातार आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है। एक बार फिर IT की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। आईटी की टीम ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के निज सहायक के निवास में छापा मारा है और दस्तावेजों को खंगाल रही है।
IT Raid in CG जानकारी के अनुसार, भोपाल से आईटी नई टीम की 1 गाड़ी पहुंची और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के निज सहायक के निवास के घर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि कल ही 4 गाड़ियों पर जांच दल आया था।
आपको बता दें कि कल आईटी की टीम ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के दबिश दी थी। अंबिकापुर स्थित केना बांध इलाके स्थित और रायपुर विधायक कालोनी स्थित पूर्वमंत्री अमरजीत भगत के घर पर आईटी की टीम ने कार्रवाई की थी। बताया जा रहा है कि 10 से अधिक अधिकारी कर्मचारी पहुंचे अमरजीत के निवास पहुंचे और घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया था।