Robbery in Raigarh Axis Bank: रायगढ़ एक्सिस बैंक डकैती का खुलासा, आप भी देखें लुटेरों के चेहरे और लूट की रकम

Robbery in Raigarh Axis Bank: एक्सिस बैंक में डकैती के 5 आरोपी पकड़ाए, ज्वेलरी के अलावा कार भी जब्त की गई है। पुलिस की नाकेबंदी में ये आरोपी बलरामपुर में गिरफ्तार हुए हैं। लूट की रकम के अलावा चोरी की कार भी जब्त की गई है।

  •  
  • Publish Date - September 20, 2023 / 08:38 PM IST,
    Updated On - September 20, 2023 / 08:40 PM IST

Robbery in Raigarh Axis Bank: रायगढ़। रायगढ़ में एक्सिस बैंक में डकैती करने वाले आरोपियों को पुलिस रायगढ़ लेकर आ गई है। डकैती के इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक्सिस बैंक में डकैती के 5 आरोपी पकड़ाए, ज्वेलरी के अलावा कार भी जब्त की गई है। पुलिस की नाकेबंदी में ये आरोपी बलरामपुर में गिरफ्तार हुए हैं। लूट की रकम के अलावा चोरी की कार भी जब्त की गई है।

डकैती के इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में निशांत कुमार उर्फ पंकज महतो (32) वर्ष, ग्राम खरखरी मधुवन धनबाद झारखण्ड, राकेश गुप्ता (21) वर्ष, बार नकनुष्पा थाना शेरघाटी जिला गया बिहार, अमरजीत कुमार दास, निवासी भरारी थाना शेरघाटी जिला गया बिहार (क्रेटा मालिक), उपेन्द्र सिंह 50 वर्ष, निवासी कनौदी थाना गुरुवा गया बिहार, राहुल दास ( 28) को झारखंड की सीमा पर स्थित रामानुजगंज में गिरफ्तार किया गया है।

read more:  Women Reservation Bill Passed : नए संसद भवन ने पहले बिल में ही रचा इतिहास,”दो तिहाई बहुमत से पास हुआ ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ 

इन लोगों ने बीते दिन रायगढ़ के एक्सिस बैंक में चाकू की नोक पर 5 करोड़ 62 लाख कीमत की कैश और ज्वेलरी की लूट की थी। सुबह आठ बजे बैंक खुलते ही इन लोगों ने हमला बोला था और तीन एयर बैग में लूट की रकम और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।

read more: Sagar News: सागर में आकाशीय बिजली का संकट, अब तक इतने लोगों की मौत