Reported By: Avinash Pathak
,Raigarh Nikay Chunav 2025: Image Source- IBC24
रायगढ़: Raigarh Nikay Chunav 2025: रायगढ़ में इस बार निकाय चुनावों का माहौल कुछ खास है। खासकर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने एक चाय वाले को अपना प्रत्याशी बना कर चुनावी प्रचार में एक नई पहल की है। भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन चौहान, जो खुद एक चाय विक्रेता हैं, रोज़ अपनी दुकान पर ग्राहकों को चाय पिलाते हैं और चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के बावजूद अपनी दुकान पर थोड़ी देर समय जरूर देते हैं।
Raigarh Nikay Chunav 2025: हालांकि चुनाव प्रचार में महज एक सप्ताह का समय शेष है, लेकिन जीवर्धन चौहान अपनी चाय की दुकान पर सभी को पहचानते हुए चुनावी प्रक्रिया में भी सक्रिय हैं। सोमवार को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय की दुकान पर पहुंचे और उनके साथ खुद चाय बनाई। मंत्री ओपी चौधरी ने इस दौरान ग्राहकों को चाय भी पिलाई।
Raigarh Nikay Chunav 2025: IBC24 से बातचीत में ओपी चौधरी ने कहा कि पार्टी में कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। भाजपा ने जमीनी कार्यकर्ताओं को चुनाव में उतार कर यह साबित कर दिया है कि पार्टी में सभी को समान अवसर मिलता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रदेश के सभी निकायों और जिला पंचायत सीटों पर भाजपा को बहुमत मिलने की संभावना है। यह दृश्य चुनाव प्रचार में एक नई सादगी और स्थानीय जुड़ाव को दर्शाता है। चाय विक्रेता से प्रत्याशी बने जीवर्धन चौहान के लिए यह चुनावी जंग आसान नहीं होगी, लेकिन उनकी जमीनी कनेक्टिविटी और हर दिन की मेहनत उन्हें चुनावी मैदान में एक अलग पहचान दिला रही है।