Raigarh Road Accident News: रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा.. महिला समेत 3 की दर्दनाक मौत, कार छोड़कर आरोपी ड्राइवर फरार, देखें वीडियो

घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया है। कार का नंबर सीजी 13 बीई 1283 है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक सारंगढ़ जिले के रहने वाले हैं और धरमजयगढ़ में सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे।

  • Reported By: Avinash Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - October 30, 2025 / 02:24 PM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 02:25 PM IST

Raigarh Road Accident News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • धरमजयगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा
  • तेज रफ्तार कार ने ली तीन जानें
  • चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

Raigarh Road Accident News: रायगढ़: जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के चाल्हा मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में तीनों की मौके पर मौत हो गई, वहीं कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार है। धरमजयगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

तीन को एक साथ लिया चपेट में

घटना तकरीबन 12:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि धरमजयगढ़ के चाल्हा मार्ग में आज दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने दूसरी ओर से पैदल जा रही एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया। महिला को रौंदने के बाद सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को भी कार ने अपनी चपेट में ले लिया। इतना ही नहीं, हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

कार छोड़ ड्राइवर फरार

Raigarh Road Accident News: घटना में दो युवक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया है। कार का नंबर सीजी 13 बीई 1283 है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक सारंगढ़ जिले के रहने वाले हैं और धरमजयगढ़ में सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

इन्हें भी पढ़ें:

पीएम मोदी के सिक्योरिटी की कमान ADG दीपांशु काबरा को.. 70 SPG कमांडो ने संभाला मोर्चा

आज जारी हो सकता है NDA का घोषणा पत्र, अमित शाह करेंगे बड़ा ऐलान

बहराइच के कौड़ियाला नदी में नाव पलटी.. 22 लोग थे सवार, पांच बच्चों समेत आठ लोग लापता

Q1. रायगढ़ सड़क हादसा कहां हुआ?

यह हादसा रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के चाल्हा मोड़ पर हुआ।

Q2. हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?

हादसे में दो युवक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

Q3. क्या पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया है?

नहीं, हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस जांच कर रही है।