Ravi Bhagat BJP News: नाराज रवि भगत का नया सोशल मीडिया पोस्ट.. इस बार सांसद बंगले को लेकर साधा निशाना, पढ़ें क्या लिखा..

रवि भगत पिछले काफी दिनों से नाराज चल रहे है। कुछ महीने पहले उन्होंने डीएमएफ मद को लेकर भी राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ बातें कही थी। इसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था।

  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 11:22 AM IST,
    Updated On - September 16, 2025 / 11:22 AM IST

Ravi Bhagat BJP News || Image- Ravi bhagat facebook file

HIGHLIGHTS
  • रवि भगत का तीखा सोशल मीडिया पोस्ट
  • आदिवासी सांसद को बंगला नहीं मिलने पर नाराजगी
  • पुराने सांसद निवास पर उठाए सवाल

Ravi Bhagat BJP News: रायगढ़ : भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष रवि भगत फिलहाल अपने बगावती तेवर को लेकर चर्चा में है। उन्होंने इस बार रायगढ़ में क्षेत्रीय सांसद को सरकारी बंगला आबंटित नहीं होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि, “मैं लिख दूं तो लोग कहेंगे बदनाम कर रहा हूं।”

READ MORE: School Closed News Today: जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान.. जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, खुले मिले तो होगी सख्त कार्रवाई

क्या लिखा रवि भगत ने?

पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष ने लिखा, ‘मैं लिख दूं तो लोग कहेंगे बदनाम कर रहा हूं। आपको भी याद होगा कि रायगढ़ में बरसों से सांसद निवास हुआ करता था आज वह किसी और ने अपने लिए वह बंगला ले लिया और उसके बाद एक जनजाति आदिवासी सांसद को रायगढ़ एक बंगला आबंटित नहीं हो रहा है। बड़ा दुर्भाग्य है ? कि आप सोचते हो कि एक जनजाति समाज का जनप्रतिनिधि आपके पास आके आपके एड़ियों पर नाक रगड़े तब जाकर उसको उसका हक मिलेगा तो ये आपकी गलती है।”

रवि भगत ने इसके आगे लिखा, “सीमित आवश्यकताओं में चलने वाला जनजाति समाज सब सह लेता है पर जबाव देता है तो उसकी गूंज दूर तक जाती है। रायगढ़ की जनता भी अपने सांसद को मिलने का एक ठिकाना खोजता है पर करें क्या”

READ ALSO: Gold-Silver Price Today: सोने की चमक पड़ी ढीली, चांदी ने फिर मारा झटका, जानें आज का ताजा भाव

काफी दिनों से नाराज है रवि भगत

Ravi Bhagat BJP News: बता दें कि, रवि भगत पिछले काफी दिनों से नाराज चल रहे है। कुछ महीने पहले उन्होंने डीएमएफ मद को लेकर भी राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ बातें कही थी। इसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था। रवि भगत के बयानों को लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर रहती है। पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी रवि भगत के सोशल मीडिया पर दिए गए बयानों को मुद्दा बना चुके है। ऐसे में अब इस नए प्रकरण पर सरकार और संगठन की क्या प्रतिक्रिया होती है, यह देखना दिलचस्प होगा।

1. रवि भगत ने किस मुद्दे पर नाराजगी जताई?

रायगढ़ में आदिवासी सांसद को बंगला न मिलने पर नाराजगी जताई।

2. क्या रवि भगत पहले भी बयान दे चुके हैं?

हां, उन्होंने डीएमएफ फंड को लेकर भी वित्त मंत्री पर सवाल उठाए थे।

3. कांग्रेस ने इस विवाद पर क्या किया है?

कांग्रेस ने रवि भगत के बयानों को भाजपा पर हमला करने का मुद्दा बनाया।