The BJP is calling the construction of the park being done on the land of the trenching ground a wasteful expenditure
रायगढ़। शहर के रामपुर में स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड की जमीन पर पार्क निर्माण को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर निगम उस जमीन पर 3 करोड़ खर्च कर पार्क बनाने जा रही है, जिसके लिए बजट में प्रावधान भी किया जा चुका है, लेकिन भाजपा इसे फिजूलखर्ची बताते हुए पार्क निर्माण पर आपत्ति कर रही है। भाजपा का कहना है कि दो साल पहले भी शहर से बाहर कोसमनारा इलाके में पार्क निर्माण के नाम पर 50 लाख और संबलपुरी में गोठान निर्माण के नाम पर 1 करोड़ फूंके जा चुके हैं। आउटर होने की वजह से दोनों योजना फेल हो चुकी है। ऐसे में इस बार फिर से 3 करोड़ रुपए की बर्बादी होगी। भाजपा इस जमीन पर सामुदायिक भवन या फिर नगर निगम के नए जोनल कार्यालय बनाने की मांग कर रही है।
दरअसल रायगढ़ नगर निगम ने सालो पुराने ट्रेचिंग ग्राउंड में लिगेसी वेस्ट सिस्टम के जरिए कचरे को नष्ट किया है। अब इस जमीन को समतल कर निगम ने पार्क बनाने की योजना बनाई है। इसके लिए निगम मद से 3 करोड़ और डीएमएफ मद से 50 लाख का प्रावधान भी किया गया है। प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जा चुका है, लेकिन इसे लेकर भाजपा आपत्ति जता रही है। भाजपा का कहना है कि पार्क के लिए जिस जमीन का चयन किया गया है वो आबादी से दूर है। ऐसे में पार्क का कोई उपयोग ही नहीं रह जाएगा। पहले भी निगम आउटर में पार्क और गोठान का निर्माण कर पैसो की बर्बादी कर चुका है। नगर निगम तीन सालों से नए जोनल कार्यालय के लिए जगह तलाश रहा है।
ग्रीन बेल्ट और सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भी निगम को जमीन की कमी है। लिहाजा इस जमीन को इसी तरह की अन्य योजनाओँ के लिए उपयोग में लाया जाए। कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के लिए पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इधऱ मामले में मेयर का कहना है कि अभी पार्क निर्माण के लिए सिर्फ बजट में प्रावधान किया गया है। चूंकि राशि दो करोड से अधिक है लिहाजा इस पर सदन में ही निर्णय होगा। पार्षदों की जिस पर सहमति होगी वही निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल 50 लाख रुपए डीएमएफ मद से मांगे गए हैं जिस पर पार्क निर्माण किया जा रहा है। IBC24 से अविनाश पाठक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें