सरगुजा को दिल्ली से जोड़ेगी ये ट्रेन, अंबिकापुर-निजामुद्दीन ट्रेन का रेल मंत्री ने किया शुभारंभ, जानें डिटेल्स

  •  
  • Publish Date - July 14, 2022 / 03:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

(This train will connect Surguja with Delhi) : अंबिकापुर – अंबिकापुर सरगुजावासियों की बहुपतीक्षित दिल्ली रेल सेवा की मांग आखिरकार आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर पूरी हो गई है। केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने आज वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर अंबिकापुर निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ किया इस अवसर पर सरगुजा वासियों का जोश उमंग उत्साह और खुशी देखने लायक रही।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more : नई-नवेली दुल्हन ने किया ऐसा काम कि शादी के आठवें दिन पति ही नहीं ससुर भी पहुंच गए अस्पताल, जानिए पूरा मामला

सावन मास पर यात्रियों को रेल सेवा की सौगात

This train will connect Surguja with Delhi : सावन मास के पहले दिन रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ वासियों की अंबिकापुर से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा की आस को इस रेल सेवा की सौगात देकर पूरा कर दिया है। 14 जुलाई को रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर इस बहुप्रतीक्षित रेल सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अंबिकापुर स्टेशन पर आयोजित समारोह में सरगुजा सांसद और केंद्रीय जनजाति राज्यमंत्री रेणुका सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासियों की मौजूदगी रही। रेल मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद सुबह 9:30 बजे यह ट्रेन अपने प्रथम सफ़र पर निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई।

 

खबरों में बने रहिए –

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi