रायपुरः Raipur Collector issued transfer order जिले के राजस्व महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 64 पटवारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। ये सभी पटवारी एक ही जगह पर लंबे समय से पदस्थ थे। इस तबादले के संबंध में कलेक्टर डां सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आदेश जारी कर दिया है।
Raipur Collector issued transfer order कलेक्टर की ओर से जारी के मुताबिक इस ट्रांसफर सूची में रायपुर जिले के विभिन्न हल्का नंबरों पर पदस्थ कुल 64 पटवारियों का नाम शामिल है।