फिर खून से लाल हुई राजधानी, आरोपी ने घर में घुसकर युवक को मारा चाकू, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Raipur me chakubaji : राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में देर रात चाकूबाजी की वारदात सामने आई है, जिसमें लेडी डॉन शबाना के बेटे रेहान खान ने
Raipur me chakubaji
रायपुर : Raipur me chakubaji : राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में देर रात चाकूबाजी की वारदात सामने आई है, जिसमें लेडी डॉन शबाना के बेटे रेहान खान ने शुभांश नाम के लड़के को घर में घुसकर चाकू से वार करके घायल कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों लेडी डॉन को एक अन्य महिला से जबरन घर मे घुसकर अवैध वसूली के आरोप में जेल भेजा गया था।
ये है चाक़ू से वार करने की वजह
Raipur me chakubaji : उसके बाद उसके पति को एनडीपीएस एक्ट की धारा में जेल भेजा गया था। आरोपी रेहान को ये जानकरी मिली कि उसके पिता को पीड़ित शुभांश ने मुखबिरी करके जेल भिजवाया है। इसी बात के विवाद के चलते आरोपी रेहान शुभांश के घर पहुँचा और चाकू से कई प्राणघातक वार कर दिए।
यह भी पढ़ें : दिग्गज नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर ने कही ये बात…
Raipur me chakubaji : पेट,पीठ और कमर में चोटे लगने से शुभांश को गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी रेहान को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।

Facebook



