Publish Date - January 28, 2025 / 06:24 AM IST,
Updated On - January 28, 2025 / 06:46 AM IST
Congress Attacks PM Modi. Image Source: X Handle
HIGHLIGHTS
कांग्रेस ने 70 वार्डों के लिए जारी की प्रत्याशियों की सूची
पार्टी ने पूरे 70 वार्डों में अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति से किया नामों का ऐलान
Raipur Nagar Nigam Chunav 2025: रायपुर नगर निगम के लिए भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पूरे 70 वार्डों में अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति से सभी पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की थी। जिसको लेकर लगातार मंथन जारी था। तो वहीं लिस्ट जारी नहीं होने से कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखने को मिल रही थी। लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति से कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम के लिए प्रत्याशियों की फाइन लिस्ट जारी कर दी है।
बता दें कि आज नामांकन भरने का आखिरी दिन है। गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों में 11 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। वहीं पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 18 20 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की गणना होगी।