Raipur Cricket Match Advisory: भारत-साउथ अफ्रीका के लिए 10 प्वाइंट्स की एडवायजरी जारी.. जानें किन सामानों के साथ नहीं मिलेगी एंट्री.. गेट पर ही होगी सख्त जांच..

भारत–दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय मुकाबला 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें आज अभ्यास सत्र में भाग लेंगी। साउथ अफ्रीका की टीम की पत्रकारवार्ता दोपहर 12 बजे होगी, इसके बाद 1 से 4 बजे तक अभ्यास चलेगा।

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 08:18 AM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 09:03 AM IST

Raipur Cricket Stadium Road Map: अगर आप भी देखने जा रहे मैच तो इन रास्तों से पहुंचे स्टेडियम, जल्दी पहुंच जाएंगे मैदान तक / Image: File

HIGHLIGHTS
  • स्टेडियम में 10 बिंदुओं की एडवायजरी
  • कई सामानों पर पूरी तरह प्रतिबंध
  • टीमों का आज अभ्यास सत्र

Raipur Cricket Match Advisory: रायपुर: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को लेकर पुलिस ने 10 प्वाइंट्स की एडवायजरी जारी की है। एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि स्टेडियम में प्रवेश के दौरान सभी दर्शकों की गेट पर ही सख्त जांच होगी और प्रतिबंधित सामान मिलने पर एंट्री नहीं दी जाएगी। मैच को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।

India-South Africa match Raipur: इन सामानों के साथ एंट्री नहीं

एडवायजरी के अनुसार स्टेडियम परिसर में शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटका, तंबाखू, माचिस, लाईटर्स, बोतल, डिब्बा, टिफिन, वाद्य यंत्र, कुर्सी, स्टूल, छाता, ब्लैड्स, रूल, बोर्ड, स्कैट्स, डंडा, झंडा, आग्नेयास्त्र, चाकू, कटार, तलवार, फटाके जैसी सभी वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी। इसके अलावा खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य पदार्थ छोड़कर), कांच का कंटेनर, हैंड बैग, लेडिज बैग, सूटकेस, कागज पैकेट, लैपटॉप, हैंडीकैम, लेजर लाइट, फ्लैश लाइट, स्प्रे, सिरिंज, पेन-पेंसिल, फुग्गे, गेद, लाउड हैलर, सिटी, हार्न, रेडियो, जानवर और सभी प्रकार के सिक्के भी लेकर नहीं जा सकेंगे।

International Match in Raipur: आज दोनों टीमें करेंगी अभ्यास

Raipur Cricket Match Advisory: भारत–दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय मुकाबला 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें आज अभ्यास सत्र में भाग लेंगी। साउथ अफ्रीका की टीम की पत्रकारवार्ता दोपहर 12 बजे होगी, इसके बाद 1 से 4 बजे तक अभ्यास चलेगा। टीम इंडिया की प्रेस वार्ता शाम 4 बजे और 5 से 8 बजे तक प्रैक्टिस सेशन रखा गया है। मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. रायपुर मैच के लिए कौन-कौन सी वस्तुएं स्टेडियम में प्रतिबंधित हैं?

स्टेडियम में शराब, तंबाकू, बैग, बोतल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और धारदार सामान पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।

Q2. दर्शकों की स्टेडियम में जांच कैसे की जाएगी?

गेट पर सभी दर्शकों की सख्त चेकिंग होगी और प्रतिबंधित सामान मिलने पर एंट्री नहीं मिलेगी।

Q3. भारत-साउथ अफ्रीका टीमों का अभ्यास कब होगा?

साउथ अफ्रीका दोपहर में और टीम इंडिया शाम को निर्धारित समय पर अभ्यास करेगी।