Raipur Cricket Stadium Road Map: अगर आप भी देखने जा रहे मैच तो इन रास्तों से पहुंचे स्टेडियम, जल्दी पहुंच जाएंगे मैदान तक / Image: File
Raipur Cricket Match Advisory: रायपुर: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को लेकर पुलिस ने 10 प्वाइंट्स की एडवायजरी जारी की है। एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि स्टेडियम में प्रवेश के दौरान सभी दर्शकों की गेट पर ही सख्त जांच होगी और प्रतिबंधित सामान मिलने पर एंट्री नहीं दी जाएगी। मैच को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।
एडवायजरी के अनुसार स्टेडियम परिसर में शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटका, तंबाखू, माचिस, लाईटर्स, बोतल, डिब्बा, टिफिन, वाद्य यंत्र, कुर्सी, स्टूल, छाता, ब्लैड्स, रूल, बोर्ड, स्कैट्स, डंडा, झंडा, आग्नेयास्त्र, चाकू, कटार, तलवार, फटाके जैसी सभी वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी। इसके अलावा खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य पदार्थ छोड़कर), कांच का कंटेनर, हैंड बैग, लेडिज बैग, सूटकेस, कागज पैकेट, लैपटॉप, हैंडीकैम, लेजर लाइट, फ्लैश लाइट, स्प्रे, सिरिंज, पेन-पेंसिल, फुग्गे, गेद, लाउड हैलर, सिटी, हार्न, रेडियो, जानवर और सभी प्रकार के सिक्के भी लेकर नहीं जा सकेंगे।
Raipur Cricket Match Advisory: भारत–दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय मुकाबला 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें आज अभ्यास सत्र में भाग लेंगी। साउथ अफ्रीका की टीम की पत्रकारवार्ता दोपहर 12 बजे होगी, इसके बाद 1 से 4 बजे तक अभ्यास चलेगा। टीम इंडिया की प्रेस वार्ता शाम 4 बजे और 5 से 8 बजे तक प्रैक्टिस सेशन रखा गया है। मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।