रायपुर । आज विधानसभा सत्र का तीसरा दिन है। आज भी ढेर सारे मुद्दें पर पक्ष और विपक्ष भिड़े। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने शून्यकाल में अनुंकपा नियुक्ति के लिए बैठी महिलाओं का मु्द्दा उठाया, साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग को भी सदन में रखा। इसी दौरान बीजेपी विधायक ने कहा सरकार ने अनियमित कर्मचारियों को नियमति करने का वादा किया था। वो वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। अपनी प्रमुख मांगो को लेकर कर्मचारी आज आंदोलनरत है।
हमने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाया है। इस पर गंभीर चर्चा होना चाहिए । साथ ही विपक्ष ने कहा सरकार इनके मांगो पर सुध नही ले रही है। सरकार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, अनुकंपा नियुक्ति और अनियमित कर्मचारियों की बातों को सुनना चाहिए।