Mallikarjun Kharge in Raipur: ‘डॉ अम्बेडकर का दूसरा अवतार बनकर आ रहे हैं छत्तीसगढ़’.. मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर कांग्रेस नेता भगत का बड़ा बयान..

कांग्रेस ने आज की सभा में 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद जताई है। बता दें कि, राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में पिछले 18 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने कारण रायपुर के कई इलाकों में जलभराव हो चुका है।

  •  
  • Publish Date - July 7, 2025 / 11:16 AM IST,
    Updated On - July 7, 2025 / 11:16 AM IST

Comparison of Mallikarjun Kharge with Dr. BR Ambedkar || Image- AMARJIT BHAGAT FACEBOOK

HIGHLIGHTS
  • मल्लिकार्जुन खरगे की अंबेडकर से तुलना
  • नक्सलियों को लेकर शांति वार्ता पर बयान
  • जनसभा में बारिश बनी बाधा

Comparison of Mallikarjun Kharge with Dr. BR Ambedkar: रायपुर: मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत सिंह भगत का बड़ा सामने आया है। उन्होंने AICC चीफ खरगे की तुलना संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर से की है।

Read More: Rain In Himachal Pradesh: कुदरत का कहर… भारी बारिश ने मचाया हाहाकार, प्रदेश में अब तक 78 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा सड़कें बंद

Mallikarjun Kharge in Raipur

अमरजीत सिंह आज रायपुर में प्रस्तावित किसान जवान संविधान जनसभा को लेकर कहा कि, मल्लिकार्जुन खरगे अंबेडकर के दूसरे अवतार बनकर छत्तीसगढ़ आ रहे है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में जंगल उजड़ रहे, किसान त्राहिमाम कर रहा है। स्कूलों में शिक्षक नहीं है, शिक्षा व्यवस्था गर्त में जा रही। ऐसे में जब संविधान पर खतरा मंडरा रहा है तब खड़गे अंबेडकर के दूसरे अवतार बनकर छग आ रहे है। वे दबे, कुचले, शोषित की आवाज बनकर छत्तीसगढ़ आ रहे है।

शांति वार्ता पर कही ये बात

Comparison of Mallikarjun Kharge with Dr. BR Ambedkar: पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने नक्सलियों से जुड़े मुद्दे पर भी बयान दिया है। दरअसल पिछले दिनों माओवादी संगठनों ने शांति वार्ता कराने तेलंगाना सरकार को पत्र लिखा था, इस पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, हथियार और हिंसा एक साथ नहीं चल सकती है। सरकार भी बोल चुकी है कि, पहले हथियार डाले और बातचीत करें। उन्होंने आगे कहा कि, यह देश गांधी के शांति और वार्ता का देश है। अगर पाकिस्तान से बातचीत हो सकती है, तो इनसे क्यों नही? भगत ने साफतौर पर कहा कि, हिंसा और वार्ता एक साथ नहीं चल सकती है।

आज कांग्रेस की बड़ी सभा

कांग्रेस के बता दें कि, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे सुबह 11:30 बजे दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे और यहां किसान जवान संविधान जनसभा में होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जनसभा को संबोधित भी करेंगे। बताया जा रहा है कि, मल्लिकार्जुन खरगे 2 घंटे तक जनसभा में रहेंगे और यहां से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राजीव भवन में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक लेंगे और उसके बाद शाम 5 बजे प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तृत बैठक लेंगे। दिन भर के सभी कार्यक्रम खत्म करके कांग्रेस अध्यक्ष खरगे शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Read Also: Mallikarjun Kharge CG Visit: कुछ ही देर में रायपुर पहुंचेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, साइंस कॉलेज में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित 

बारिश ने डाला खलल

Comparison of Mallikarjun Kharge with Dr. BR Ambedkar: मल्लिकार्जुन खरगे की जनसभा से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सभा स्थल में पानी भर गया है। सभा के लिए बनाए गए मुख्य मंच में नीचे तक पानी भर गया है। कांग्रेस ने आज की सभा में 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद जताई है। बता दें कि, राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में पिछले 18 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने कारण रायपुर के कई इलाकों में जलभराव हो चुका है।