B.Ed Ass. Teachers Latest Update | Image- IBC24 News File
B.Ed Ass. Teachers Latest Update : रायपुर: बी.एड सहायक शिक्षकों की जगह पर डी.एड शिक्षकों को नियुक्त किये जाने के आदेश और इस बीच सहायक शिक्षकों के उग्र प्रदर्शन के बीच सरकार ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बने इस कमेटी में सचिव समेत चार अन्य सदस्यों को शामिल किया गया है।
B.Ed Ass. Teachers Latest Update : यह समिति बी.एड. प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदनों का परीक्षण करने के साथ ही और शासन को परामर्श देने का काम करेगी।