SIR Scam Alert: सावधान! सामने आया SIR के नाम पर साइबर ठगों का डरावना खेल… मतदाता सूची अपडेट की आड़ में रची नई साजिश

ऑनलाइन साइबर ठगों ने अब ठगी करने का नया तरीका ढूंढ लिया है अब एसआईआर के नाम पर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, ठग एपीके फाइल डाउनलोड करवाकर ऑनलाइन ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - November 18, 2025 / 01:32 PM IST,
    Updated On - November 18, 2025 / 01:34 PM IST

SIR Scam Alert / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • एसआईआर के नाम पर लोगों से ठगी।
  • फाइल इंस्टाल होने पर बैंक डेटा की लूट।
  • पुलिस ने अपील की अनजान फाइल न खोलें।

SIR Scam Alert:रायपुर: ऑनलाइन साइबर ठगों ने अब ठगी करने का नया तरीका ढूंढ लिया है अब एसआईआर के नाम पर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें कॉल करके एसआईआर के फार्म के नाम पर ओटीपी मांगा जा रहा है।

SIR के नाम पर ठगी का नया तरीका

दरअसल ठग इसके जरिए एपीके फाइल डाउनलोड करवाकर ऑनलाइन ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। शहर में कई लोगों के पास इस तरह के कॉल आ चुके है, हालांकि वो साइबर ठगों के झांसे में नहीं आए अपनी सतर्कता के चलते ठगी के शिकार होने से बच गए है। आपको बता दें कि इन दिनों देश में एसआईआर के तहत मतदाता सूची अपडेट करने का काम किया जा रहा है। इसका फायदा उठाने साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं साइबर ठग एसआईआर फार्म या इसी नाम से कॉल करके आपसे ओटीपी नंबर मांगते हैं, इसके बाद झांसा देकर एसआईआर फाइल नाम से फर्जी एसआईआर डॉट.एपीके इंस्टाल कराते हैं, इस दौरान ठग सरकारी जैसे दिखने वाले नामों और लोगो का इस्तेमाल करते हैं ये देखकर कोई भी भ्रमित हो जाता है।

ठग किसी भी तरह से एपीके फाइल इंस्टाल करवाने में सफल हो जाते हैं, तो उन्हें मोबाइल का एक्सेस मिल जाता है इसके जरिए फोटो, वीडियो, फोन बुक आदि डेटा ले सकता है। अगर ऑनलाइन भुगतान का सिस्टम एक्टिव होता है तो बैंक खाते से पूरी रकम निकाल लेते हैं। वहीं पुलिस ने शहर राजधानी समेत प्रदेशवासियों से अपील करते हुए अपील की है कि अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए फाइल को ओपन न करें, पहले उसकी जांच कर लें। एसआईआर से जुड़े कॉल, फार्म आदि आने पर पहले अधिकारी बीएलओ आदि से चर्चा कर लें इसके बाद ही कोई कदम उठाएं।

यह भी पढ़ें

एसआईआर साइबर ठगी क्या है?

एसआईआर साइबर ठग लोगों को कॉल करके ओटीपी और फर्जी एपीके फाइल डाउनलोड करने के लिए भटकाते हैं।

ठगी कैसे होती है?

ठग फर्जी “एसआईआर फार्म” भेजते हैं, एपीके इंस्टाल करवाते हैं और मोबाइल/बैंक डेटा चुरा लेते हैं।

सुरक्षित रहने का तरीका क्या है?

अनजान फाइल या लिंक न खोलें। एसआईआर से जुड़ी कॉल पर अधिकारियों (बीएलओ) से पुष्टि।