रायपुर के लिए बड़ी घोषणा! इन जगहों पर होगा रेलवे ओवरब्रिज, फ्लाईओवर, अंडरपास और ओवरपास का निर्माण

रायपुर शहर के रिंग रोड क्रमांक 2 में जरवाए मार्ग बंगाली होटल के पास ओवरपास का निर्माण किया जाना है। रायपुर के रिंग रोड नंबर एक पर सरोना चौक के समीप ओवर पास का निर्माण किया जाना है।

  •  
  • Publish Date - February 15, 2024 / 10:03 PM IST,
    Updated On - February 15, 2024 / 10:05 PM IST

Raipur Railway overbridge and flyover:  रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बजट चर्चा के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पीडब्ल्यूडी विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा करते हुए कई बड़ी जानकारी दी है। राजधानी रायपुर के अंदर कई ओवर ब्रिज और निर्माण कार्यों की जानकारी दी है।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि 14 रेलवे ओवर ब्रिज और तीन अंडर ब्रिज एक अंडर पास हेतु कुल अनुमानित लागत 270 करोड़ रुपए हेतु कुल 27 करोड़ की मांग की गई है। साथ ही राजधानी रायपुर में कुछ महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी भी दी गई है। इनसे एक रायपुर के तेलघानी नाका चौक से रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 7 तक अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।

read more:  धान बोनस की राशि का सीएम साय ने किया ऐलान, किसानों को प्रति क्विंटल इतने रुपए का होगा भुगतान..देखें

वहीं रायपुर के मंदिर हसौद के रेलवे स्टेशन के निकट वाल्टरलाइन की क्रॉसिंग में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। रायपुर के पंडरी से लोधीपारा चौक तक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। रायपुर के अटल पथ एक्सप्रेस वे पर फुंडहर चौक में ग्रेड सेपरेटर का निर्माण किया जाना है।

रायपुर शहर के रिंग रोड क्रमांक 2 में जरवाए मार्ग बंगाली होटल के पास ओवरपास का निर्माण किया जाना है। रायपुर के रिंग रोड नंबर एक पर सरोना चौक के समीप ओवर पास का निर्माण किया जाना है।

read more:  लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! छत्तीसगढ़ के दो पूर्व विधायक भाजपा में शामिल 

वहीं रायगढ़ के हावड़ा मुंबई रेल मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग क्रमांक 287 में चक्रधर नगर में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। बिलासपुर शहर के मंगला चौक में ग्रेड सेपरेटर का निर्माण किया जाना है।