Canada called Lawrence Bishnoi India's agent
Lawrence Bishnoi Gang: रायपुर। लॉरेंस बिश्नोई गैंग मामले में रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने टीम गठित कर लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के चार शूटर को गिरफ्तार किया था। रायपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनकी पीठ थपथपाई है। वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा कि अब तक छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय गिरोह से बचा था।
Lawrence Bishnoi Gang: वहीं उन्होंने आगे कहा कि अब BJP सरकार में अंतरराष्ट्रीय गिरोह की धमक दिखी है। BJP सरकार छोटे चोर को नहीं रोक पाई तो है बड़े गैंग को कहां रोक पाएगी। BJP सरकार पुलिस को बधाई दें, अपनी सफलता न मानें। बता दें कि पकड़े गए आरोपियों को छत्तीसगढ़ और झारखंड के बड़े कोयला कारोबारियों की हत्या करने की सुपारी मिली थी, जिसका समय रहते रायपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया।