छत्तीसगढ़ छोड़ UP की घटना पर ध्यान देने का BJP ने लगाया आरोप, मंत्री सिंहदेव ने कहा- सब मिलकर करते हैं काम

मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि हम सब मिलकर काम करते हैं, सामूहिक जवाबदारी होती है।

  •  
  • Publish Date - October 8, 2021 / 01:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ छोड़ यूपी की घटना पर ध्यान देने के बीजेपी के आरोप पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने जवाब दिया है। मंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर काम करते हैं, सामूहिक जवाबदारी होती है।

ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में नर्स और अटेंडर के बीच हुई जमकर मारपीट, क्योंकि मैडम व्यस्त थी मोबाइल में और…

CM भूपेश बघेल बाहर भी होते हैं तो बाकी टीम काम देखती है। आगे कहा कि UP में मुझे जवाबदारी नहीं इसलिए मेरा जाना उचित नहीं। कवर्धा की घटना और विपक्ष के आरोप पर कहा कि मेरा दायित्व उस घटनाक्रम से जुड़ता नहीं हैं। बीजेपी के लोग कई प्रकार की बात करते हैं। मुझे नहीं लगता कोई आधार है ऐसा कहने का।

ये भी पढ़ें: कवर्धा में दो पक्षों का विवाद ले रहा सियासी रंग, विधायक शिवरतन शर्मा को अधिकारियों ने रोका, तो सड़क पर ही बैठ गए धरने पर