BJP National President JP Nadda will visit Chhattisgarh
रायपुर।BJP National President JP Nadda: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। जारी हुए शेड्यूल के अनुसार जेपी नड्डा 9 सितंबर को तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रोड शो भी करने वाले है। बता दे कि तेलीबांधा से एकात्म परिसर तक रोड शो होगा। इसे लेकर बीजेपी तैयारियों में लगी हुई है। बता दें कि 9 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायुपर का दौरे करेंगे। इस दौरान नड्डा कार्यकर्ताओं और समूहों के लोगों के साथ मुलाकात करेंगे, साथ ही कोर ग्रुप की बैठक में भी शामिल होंगे।
श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना को आहत करने वाले आरोपी गिरफ्तार, गंगा नदी में किया था ये गंदा काम
BJP National President JP Nadda: बता दे कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरा पर रहने वाले हैं। इस दौरान साइंस कॉलेज मैदान में बड़ी सभा आयोजित होगी। इस आयोजन में प्रदेशभर से 40 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता भी जुटेंगे। इस दौरान भाजयुमो बाइक रैली निकाल अगुवानी करेगी। साइंस कॉलेज में होने जा रहें इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री राजेश मूणत को दी गई है।