Reported By: Saurabh Singh Parihar
,Brijmohan Agarwal Letter to CM | Image Source | IBC24
रायपुर: Brijmohan Agarwal Letter to CM: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर बेहतर प्रबंध और व्यवस्था की मांग की है। पत्र में सांसद अग्रवाल ने रायपुर को तेजी से विकसित हो रहा शहर बताते हुए कहा कि यहां की आबादी और गतिविधियों में बढ़ोतरी के अनुरूप सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को और अधिक सशक्त और आधुनिक बनाने की आवश्यकता है।
Brijmohan Agarwal Letter to CM: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजधानी में अपराधियों के बीच कानून का भय कम होता नजर आ रहा है जो चिंता का विषय है। पत्र को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की लोकतंत्र में कमियों को इंगित करना और जनहित के मुद्दे उठाना भारतीय जनता पार्टी की परंपरा रही है। हमारा उद्देश्य सरकार की आलोचना नहीं, बल्कि सकारात्मक सुझाव देना है ताकि जनता को बेहतर सुविधा मिले।
Read More : Satna Road Accident News: एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी को टक्कर
Brijmohan Agarwal Letter to CM: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के कामकाज में अत्यंत व्यस्त रहते हैं और यही कारण है कि पत्र के माध्यम से हम राजधानी की जनसुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को रेखांकित कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि रायपुर न केवल भौगोलिक और आर्थिक रूप से विकसित हो बल्कि सुरक्षा, ट्रैफिक और नागरिक सुविधाओं के मामले में भी देश की अग्रणी राजधानियों में शामिल हो।