Brijmohan Agrawal Will Resign Today: बृजमोहन अग्रवाल कुछ ही देर में देंगे इस्तीफा, विधायकी छोड़ेंगे या सांसदी…जानिए डिटेल

Brijmohan Agrawal Will Resign Today : बृजमोहन अग्रवाल कुछ ही देर में देंगे इस्तीफा, विधायकी छोड़ेंगे या सांसदी...जानिए डिटेल

  •  
  • Publish Date - June 17, 2024 / 03:30 PM IST,
    Updated On - June 17, 2024 / 03:30 PM IST

Brijmohan Agarwal

रायपुर: Brijmohan Agrawal Will Resign  लोकसभा चुनाव 2024 में रायपुर लोकसभा सीट से भारी बहुमत से जीत दर्ज करने वाले मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे को लेकर सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। विपक्ष के नेता लगातार बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे को लेकर सवाल उठा रहे हैं। सियासी घमसान के बीच जानकारी मिल रही है कि बृजमोहन अग्रवाल आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे।

Read More: Sex Racket Busted: होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार, एक फरार…

Brijmohan Agrawal Will Resign  मिली जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल आज शाम 4:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से उनके आवास मौल श्री विहार में मुलाकात करेंगे और इसी दौरान वो अपना इस्तीफा भी सौंपेंगे। बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। वहीं, बृजमोहन अग्रवाल से उनके इस्तीफे के बाद रायपुर दक्षिण से दावेदारी को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने एक दिन पहले कहा था कि इसमें अभी 6 महीने का समय बाकी है। टिकट का काम चुनाव समिति का होता है, वो ही तय करेगी।

Read More: Congress instigated people in Baloda Bazar: ‘कांग्रेस ने किया 15000 लोगों के खाने की व्यवस्था, किया लोगों को भड़काने का काम’ बलौदाबाजार हिंसा पर आया बड़ा अपडेट

बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। वो पिछले 8 बार से इस सीट से विधायक चुनकर आ रहे हैं। विधायक चुने जाने के बाद बृजमोहन को साय कैबिनेट में भी शामिल किया गया था। उन्हें शिक्षा विभाग की ​जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं, लोकसभा चुनाव में भी बृजमोहन अग्रवाल ने ताबड़तोड़ मतों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद ये कयास लगाया जा रहा था कि उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है।

Read More: Hit-and-Run in Nagpur: सड़क किनारे सो रहे 8 मजदूरों को तेज रफ़्तार कार ने कुचला, दो की हुई मौत, हिट एंड रन की घटना ने शहर में मचाया हड़कंप 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो