CG Assembly monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन, नग्न प्रदर्शन करने वाले युवाओं को रिहा करने की उठी मांग

MLA demanded the release of the youths who protested #raipurnaked छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन, नग्न प्रदर्शन करने वाले युवाओं को रिहा करने की उठी मांग

  •  
  • Publish Date - July 19, 2023 / 01:09 PM IST,
    Updated On - July 19, 2023 / 01:21 PM IST

MLA demanded the release of the youths who protested #raipurnaked रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के कार्रवाई शुरू हो चुकी है। दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मंत्री मोहन मरकाम का सदन से परिचय करवाया। इसके बाद उन्होंने मंत्री के विभाग परिवर्तन की भी जानकारी दी। इसी बीच सदन का कार्यवाही में विधायक धर्मजीत सिंह ने SC, ST युवाओं के नग्न प्रदर्शन का मामला उठाया। भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि इस घटना से पूरा छत्तीसगढ़ शर्मसार है। ये स्थिति निर्मित क्यों हुई, ये बड़ा सवाल है।

READ MORE:  CG Assembly monsoon Session: नेता प्रतिपक्ष ने सदन में उठाया जहरीली शराब का मुद्दा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया शराब बेचने का आरोप 

इसी बीच कल ST-SC युवाओं द्वारा नग्न प्रदर्शन करने के मामले में प्रदर्शन करने वाले युवाओं को तुरंत रिहा किए जाने की बात कही है। विधायक धर्मजीत ने कहा कि हाई पावर कमिटी से इस मामले की जांच होनी चाहिए। उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति और जनजाति की फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे अधिकारी और कर्मचारियों की बर्खास्तगी की मांग पर कल रायपुर में इसी वर्ग के युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें