CG Assembly Session 2023: आज विधानसभा का दूसरा दिन.. राज्यपाल का होगा अभिभाषण, लेंगे मंत्रियों से परिचय

आज इस सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल बिश्वाभूषण हरिचंद का अभिभाषण होगा। इसके पश्चात वे नए मंत्रियों, विधायकों से परिचय भी लेंगे।

  •  
  • Publish Date - December 20, 2023 / 07:44 AM IST,
    Updated On - December 20, 2023 / 07:44 AM IST

CG Assembly Session 2023 Day 2

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के साथ ही विधानसभा का सत्र भी जारी है। इस सत्र की शुरुआत मंगलवार 19 दिसंबर को हुई थी। पहले दिन प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम की देखरेख में नए सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ साथ ही नए विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर डॉ रमन सिंह ने भी पदभार ग्रहण किया।

IAS P Dayanand News: कभी कांग्रेस सरकार के मंत्री ने दी थी IAS पी.दयानंद को धमकी.. कहा था ‘मेरे टारगेट में है’, अब बने सेक्रेटरी टू सीएम

वही आज इस सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल बिश्वाभूषण हरिचंद का अभिभाषण होगा। इसके पश्चात वे नए मंत्रियों, विधायकों से परिचय भी लेंगे। अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा जबकि सत्र के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को वित्तीय के साथ शासकीय कार्य सम्पादित होंगे। आज ही द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp