CG Biometric In Dhan Kharidi: बायोमेट्रिक के आदेश पर जारी है बवाल.. अब किसानों को लेकर BJP प्रमुख साव ने दिया बयान

  •  
  • Publish Date - September 11, 2023 / 03:43 PM IST,
    Updated On - September 11, 2023 / 03:43 PM IST

CG Biometric In Dhan Kharidi

रायपुर: धान खरीदी के बायोमेट्रिक सिस्टम को लागू करने को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। (CG Biometric In Dhan Kharidi) इस बारे में केंद्र से राज्य के पत्राचार के बाद अब भाजपा के प्रदेश प्रमुख अरुण साव ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने ही किसानों को आगे बढ़ाने का काम किया है। आजादी के बाद वर्षों तक देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी लेकिन कभी गांव गरीब और किस की चिंता नहीं की। साव ने कहा कि किसानों की तरक्की का काम भाजपा करेगी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

क्या है कांग्रेस का विरोध

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने इस बार धान खरीदी बायोमेट्रिक सिस्टम से करने का निर्देश जारी किया है, तो वहीं छत्तीसगढ़ सरकार धान खरीदी के नए निर्देशों को इस साल लागू न करने को लेकर केंद्र सरकार से आग्रह कर रही है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है। प्रदेश सरकार ने तर्क दिया है कि बायोमेट्रिक सिस्टम लागू होने से छत्तीसगढ़ के दूरदराज और अंचल क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को धाने बेचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

सचिव ने लिखा पत्र

प्रदेश में खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा ने भारत सरकार के खाद्य सचिव को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ प्रदेश में बायोमेट्रिक आधारित खरीफ प्रणाली को लागू करने के कारण किसानों को होने वाली कठिनाईयों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य के बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण कई इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं है, ऐसे में बायोमेट्रिक आधारित खाद्यान्न उपार्जन प्रणाली को लागू करने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। खाद्य सचिव तोपेश्वर वर्मा ने अपने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी से पहले किसानों का पंजीयन किया जाता है। पंजीयन में किसान का आधार नंबर भी होता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें