Publish Date - December 2, 2025 / 04:58 PM IST,
Updated On - December 2, 2025 / 07:58 PM IST
CG BJP Appointment/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
छग BJP में कई पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति
प्रकोष्ठों के संयोजक/सह संयोजकों की नियुक्ति
BJP में जिला संगठन प्रभारी/ सहप्रभारियों की नियुक्ति
रायपुर:CG BJP Appointment: छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने के लिए कई नई नियुक्तियों की घोषणा की है। पार्टी ने प्रकोष्ठों, जिलों और विधानसभा स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए नए पदाधिकारियों को नियुक्त किया है।
प्रमुख नियुक्तियाँ इस प्रकार हैं
36 विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति
CG BJP Appointment: आगामी राजनीतिक रणनीति को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने 36 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की है।
जिलों में संगठन प्रभारी और सहप्रभारियों की नियुक्ति
CG BJP Appointment: पार्टी ने कई जिलों में जिला संगठन प्रभारी एवं सहप्रभारियों की भी नियुक्ति की है।
प्रकोष्ठों में संयोजक और सह-संयोजकों की नियुक्ति
CG BJP Appointment: BJP ने विभिन्न प्रकोष्ठों में नए संयोजक और सह-संयोजक नियुक्त किए हैं।
“BJP Chhattisgarh” में हाल ही में क्या नई नियुक्तियाँ हुई हैं?
BJP Chhattisgarh ने प्रकोष्ठों, जिलों और विधानसभा स्तर पर नए संयोजक, सहसंयोजक, संगठन प्रभारी और विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की है।
इन नियुक्तियों का उद्देश्य क्या है?
BJP Chhattisgarh का उद्देश्य संगठन के हर स्तर पर सक्रियता, समन्वय और मजबूती बढ़ाना है ताकि आने वाले चुनावों और कार्यक्रमों में पार्टी की तैयारियाँ सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
विधानसभा प्रभारियों की भूमिका क्या होगी?
BJP Chhattisgarh के 30 विधानसभा प्रभारियों का कार्य विधानसभा स्तर पर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना और चुनावी तैयारियों को कुशलता से संचालित करना है।