CG Budget Session 2024: 5 फरवरी से 1 मार्च तक छत्तीसगढ़ का बजट सत्र.. सदन में मोदी के गारंटी की रहेगी गूँज

  •  
  • Publish Date - January 29, 2024 / 06:58 AM IST,
    Updated On - January 29, 2024 / 07:07 AM IST

CG Budget Session 2024

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की विदाई के बाद बनी भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार इस बार अपना पहला बजट पेश करेगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा में 5 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने वाला है। अधिसूचना के अनुसार, सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी। सत्र 1 मार्च तक चलेगा। बता दें कि अबतक बजट सत्र के लिए अब तक लगे 1540 सवाल लगाए जा चुके हैं। इनमें 720 तारांकित और 716 अतारांकित सवाल शामिल हैं। इस दौरान बजट पेश होने के साथ नई सरकार की योजनाएं और उन्हें लागू करने के तरीके सामें आएंगे. सरकार इसमें कई बिल ला सकती है।

Pariksha pe Charcha: आज परीक्षा पे चर्चा करेंगे PM मोदी.. भारत मंडपम से देशभर के करोड़ो विद्यार्थियों से होगा सीधा संवाद

गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का भी यह पहला बजट होगा. सत्र 5 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इसमें सीएम विष्णुदेव साय अपनी सरकार का पहला बजट पेश करेंगे। इस सत्र में जहाँ विपक्ष के आक्रामक रहने के असर हैं तो वही पक्ष भी पिछली सरकार के कथित घोटालों को लेकर भी सदन में मुखर रहेगी। तत्कालीन सरकार से जुड़े मामले भी सदन में उठाये जायेंगे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

ताजा खबर