CG: प्रदेश के 36 DSP का ट्रांसफर, कटघोरा SDOP भेजे गए बस्तर, कई जिलों के CSP प्रभावित..

  •  
  • Publish Date - July 24, 2023 / 10:15 PM IST,
    Updated On - July 24, 2023 / 10:23 PM IST

CG DSP Transfer List

रायपुर: राज्य पुलिस सेवा के 36 उप पुलिस अधीक्षकों का बड़ा तबादला लिस्ट जारी किया गया हैं। इस लिस्ट में ज्यादातर ऐसे अधिकारी हैं जो लम्बे वक़्त से एक ही जगह पर जमे थे। (CG DSP Transfer List) इस सूची में कई जिला मुख्यालय के सीएसपी और अनुविभागो में बतौर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के तौर पर तैनात डीएसपी का तबादला हुआ हैं। गृह विभाग के अवर सचिव की तरफ से यह सूची जारी की गई हैं।

सरगुजा: दरिमा से हवाई सेवा की शुरुआत को अभी और देर.. DGCA की टीम ने रद्द किया अपना 3 दिन का दौरा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें