CG Human Trafficking: पांच सालों में छग में मानव तस्करी के 176 मामले.. जानें कितनों को वापस लाने में कामयाब रही पुलिस और सरकार

  •  
  • Publish Date - February 27, 2024 / 02:07 PM IST,
    Updated On - February 27, 2024 / 02:07 PM IST

CG Human Trafficking index

रायपुर: आज विधानसभा के 16वां दिन हंगामेदार रहा। पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों कोई लेकर तनातनी देखने को मिली तो विपक्षी सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते भी नजर आएं। इसी बीच प्रदेश भर से लापता लोगों के मामले को लेकर भाजपा के सदस्य अजय चंद्राकर ने ध्यानाकर्षण भी लाया।

Police-Naxalite Encounter: पुलिस-सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी!.. 4 माओवादियों के मारे जानें की खबर, इस जगह पर हुई भीषण मुठभेड़..

सदन की कार्रवाई के दौरान अजय चंद्राकर ने कहा प्रदेश में लापता लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, उन्होंने इससे जुड़े सवाल भी किये। इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बीते पांच साल में मानव तस्करी के 176 मामला दर्ज किया गया है। मानव तस्करी में लापता 744 में से 740 को रेस्क्यू किया गया है। 421 आरोपियों की गिरफ्तारी, 26 प्रकरण, 50 कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

UP Suicide News: पति के साथ पत्नी ने भी छोड़ दी दुनिया.. लाश देखते ही लगा दी 7वीं मंजिल से छलांग, ख़त्म हुआ मोहब्बत का सफर

उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री ने सदन में जवाब देते हुए बताया कि बीते 33 माह में 46 हजार 746 लोगों की सूचना दर्ज की गई। अवयस्क 9 हजार 997 में से 8 हजार 892 को वापस लाया गया है। 27 हजार 623 में से 20 हजार 485 महिलाओं को वापस लाया गया है, ऑपरेशन मुस्कान चलाकर 51 बालक 453 बालिकाओं को वापस लाया गया है।.

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें