CG ITI Selection List: शासकीय आईटीआई में चयनित 84 प्रशिक्षण अधिकारियों की सूची हुई जारी..

  •  
  • Publish Date - August 29, 2023 / 09:40 PM IST,
    Updated On - August 29, 2023 / 09:40 PM IST

CG ITI Selection List 2023

रायपुर: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के लिए चयन समिति की अनुशंसा उपरांत चयन सूची संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण ने जारी कर दी है। (CG ITI Selection List 2023) इसके लिए व्यापमं ने चयन परीक्षा ली थी। इसके पश्चात आनलाइन काउंसिलिंग उपरांत अभ्यर्थियों के दस्तावेज, आनलाइन स्क्रूटनी एवं चयन समिति की अनुशंसा उपरांत चयनित 84 अभ्यर्थियों की सूची विषयवार जारी की गई है।

Child death in running bike: बाईक में फंसकर एक किलोमीटर तक घसिटता रहा मासूम, दर्दनाक मौत, देखें वीडियो tml

इसमें इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से 4, कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 16, कारपेंटर के 2, टर्नर के 1, फिटर के 12, मेकेनिस्ट ग्राइंडर का 1, मेकेनिक ट्रैक्टर के 1, मेकेनिक डीजल के 7, मेकेनिक मोटर व्हीकल के 1, वर्कशाप कैल्क्यूलेशन एंड इंजीनियरिंग ड्राइंग के 28, वेल्डर के 7, शीट मेटल वर्कर के 1, सीविंग टेक्नालाजी के 2, एम्प्लायबिलिटी स्किल्स के 1 पद के लिए सूची जारी की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें