CG News: नवा रायपुर में पावर कंपनी मुख्यालय की आधारशिला, CM विष्णु देव साय बोले- मुफ्त बिजली की राह पर छत्तीसगढ़

CG News: नवा रायपुर में पावर कंपनी मुख्यालय की आधारशिला, CM विष्णु देव साय बोले- मुफ्त बिजली की राह पर छत्तीसगढ़

  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 04:29 PM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 04:29 PM IST

CG News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 25 साल की विकास यात्रा में नया अध्याय,
  • जीरो पावर कट स्टेट से अब मुफ्त बिजली की ओर
  • संयुक्त पावर कंपनीज मुख्यालय भवन की रखी आधारशिला

रायपुर: CG News:  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर सेक्टर-24 में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के संयुक्त मुख्यालय भवन का शिलान्यास किया। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष और गणेशोत्सव जैसे पावन अवसर पर सम्पन्न इस समारोह में उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और भवन का थ्री-डी मॉडल अनावृत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यकुशलता को नई ऊँचाई देगा, तीनों पावर कंपनियों के बीच समन्वय को मजबूत करेगा और उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे सभी सेवाएँ उपलब्ध कराएगा। उन्होंने इस अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत मौलश्री पौधरोपण किया।

Read More : पिता ने बेटे को काट डाला! इस चीज से तंग आकर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, पुलिस भी नजारा देख रह गई दंग

CG News:  मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 25 वर्षीय यात्रा यह प्रमाण है कि जब संकल्प और संवेदनशीलता साथ चलें तो परिणाम ऐतिहासिक होते हैं। वर्ष 2000 में प्रदेश केवल 1400 मेगावाट बिजली उत्पादन करता था, आज यह क्षमता बढ़कर 30 हजार मेगावाट हो गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में 1320 मेगावाट क्षमता के नए संयंत्र का शुभारंभ इस उपलब्धि को और सुदृढ़ करने वाला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की यह प्रगति हर नागरिक के विश्वास, मेहनत और भागीदारी का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न उनकी जापान और दक्षिण कोरिया यात्रा ने यह अनुभव कराया कि छत्तीसगढ़ अब वैश्विक स्तर की अधोसंरचना और कार्यसंस्कृति की ओर तेजी से बढ़ रहा है। संयुक्त मुख्यालय भवन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भवन का निर्माण गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए, ताकि यह ऊर्जा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की नई पहचान बने।

Read More : 9 हजार की घूस लेते ही पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई से मचा हड़कंप, किसान की शिकायत पर पटवारी धराया

CG News:  मुख्यमंत्री ने बताया कि नई उद्योग नीति के अंतर्गत पावर सेक्टर में हाल ही में लगभग तीन लाख करोड़ रुपये के एमओयू हुए हैं। इसके परिणामस्वरूप आने वाले वर्षों में 30 हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली उत्पादन संभव होगा। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल प्रदेशवासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराएगी बल्कि पड़ोसी राज्यों की ज़रूरतें भी पूरी करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने छत्तीसगढ़ को मुफ्त बिजली की ओर तेजी से अग्रसर कर दिया है और अब दूरस्थ अंचलों तक इस योजना का लाभ पहुँच रहा है।

Read More : 8 महीने तक नहीं आया बिजली बिल… फिर एक झटके में आया इतने हजार! अब गले में मीटर डालकर पहुंचे कलेक्टर ऑफिस

CG News:  वन मंत्री केदार कश्यप ने इस अवसर पर भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी को राज्य निर्माण में उनके योगदान के लिए नमन किया। उन्होंने कहा कि लगभग 270 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह भवन ग्रीन एनर्जी आधारित होगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा। कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक अनुज शर्मा, विधायक इंद्र कुमार साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More : हाइवा ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचला, मौके पर 10 गायों की दर्दनाक मौत, ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार

CG News:  उल्लेखनीय है कि संयुक्त मुख्यालय भवन 10,017 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में नौ मंजिला स्वरूप में निर्मित होगा। इसमें छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड और पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के लिए तीन अलग-अलग टॉवर होंगे। 1300 कर्मचारियों की क्षमता वाले इस भवन में 210 सीटों का प्रेक्षागृह, कर्मचारियों के लिए जिम, दो मंजिला बेसमेंट पार्किंग, मैकेनिकल स्टैक पार्किंग और ई-व्हीकल चार्जिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। यह भवन बीईई की पाँच सितारा और गृहा की फाइव स्टार ग्रीन रेटिंग मानकों के अनुरूप निर्मित होगा तथा भवन प्रबंधन प्रणाली से इसका संपूर्ण संचालन होगा। नवा रायपुर में बन रहा यह अत्याधुनिक भवन मंत्रालय, संचालनालय और पुलिस मुख्यालय के समीप होने से अंतर्विभागीय समन्वय को और सुदृढ़ करेगा तथा प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र को नई ऊँचाई प्रदान करेगा।

रायपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के संयुक्त मुख्यालय भवन का शिलान्यास कब हुआ?

शिलान्यास 3 सितंबर 2025 को नवा रायपुर, सेक्टर-24 में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा किया गया।

नवा रायपुर में बनने वाले संयुक्त मुख्यालय भवन की विशेषताएँ क्या हैं?

यह नौ मंजिला भवन 10,017 वर्ग मीटर में बनेगा, जिसमें तीन टॉवर, 1300 कर्मचारियों की क्षमता, प्रेक्षागृह, जिम, ई-व्हीकल चार्जिंग और ग्रीन रेटिंग सुविधाएँ होंगी।

रायपुर में पावर कंपनीज भवन की लागत और उद्देश्य क्या है?

270 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह भवन तीन पावर कंपनियों के समन्वय को बढ़ाएगा, कार्यकुशलता में सुधार करेगा और उपभोक्ताओं को एकीकृत सेवाएँ प्रदान करेगा।

छत्तीसगढ़ में बिजली उत्पादन की वर्तमान स्थिति क्या है?

छत्तीसगढ़ का बिजली उत्पादन 2000 में 1400 मेगावाट से बढ़कर 2025 में 30,000 मेगावाट हो गया है, और नई नीतियों से 30,000 मेगावाट और बढ़ेगा।

रायपुर में संयुक्त मुख्यालय भवन का निर्माण कब तक पूरा होगा?

मुख्यमंत्री ने गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन विशिष्ट समयसीमा की जानकारी उपलब्ध नहीं है।