CG News: छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं से PM मोदी की आज खास बैठक, बड़े फैसलों की उम्मीद, जानिए क्या है खास एजेंडा

CG News: छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं से PM मोदी की आज खास बैठक, बड़े फैसलों की उम्मीद, जानिए क्या है खास एजेंडा छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं से आज PM मोदी की वर्चुअल बैठक, जनकल्याण योजनाओं की जमीनी हकीकत पर होगी समीक्षा, संगठनात्मक मुद्दों पर भी मंथन संभव Raipur News

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 06:47 AM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 06:47 AM IST

CG News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं से आज PM मोदी की वर्चुअल बैठक,
  • जनकल्याण योजनाओं की जमीनी हकीकत पर होगी समीक्षा,
  • संगठनात्मक मुद्दों पर भी मंथन संभव,

रायपुर: Raipur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से संवाद करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

Read More : होटल में युवती से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे 7.75 लाख रुपए, आपबीती सुनकर काँप उठे परिजन

CG News: इस संवाद का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि और अमृत मिशन जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर फीडबैक लेना है। प्रधानमंत्री सीधे नेताओं से संवाद कर यह जानने का प्रयास करेंगे कि योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता तक किस हद तक पहुंच रहा है और इसमें किस स्तर पर सुधार की आवश्यकता है।

Read More : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, फेसबुक-व्हाट्सएप से ऐसे होती थी बुकिंग

CG News: बैठक में भाजपा के करीब दो दर्जन वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं। जिन प्रमुख नामों की पुष्टि हुई है, उनमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक शर्मा, पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने के शामिल होने की संभावना हैं।

"प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ संवाद 2025" का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस संवाद का उद्देश्य राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा और फीडबैक लेना है।

क्या "जनकल्याणकारी योजनाएं छत्तीसगढ़ में सफल हैं"?

इस पर संवाद में चर्चा की जाएगी। नेताओं से फील्ड रिपोर्ट लेकर यह जाना जाएगा कि योजनाएं कितनी प्रभावी हैं।

"उज्ज्वला योजना की समीक्षा" प्रधानमंत्री क्यों कर रहे हैं?

प्रधानमंत्री जानना चाहते हैं कि उज्ज्वला योजना का लाभ पात्र परिवारों को मिला या नहीं और इसमें कोई अड़चन तो नहीं है।

"आयुष्मान भारत योजना छत्तीसगढ़" में कितनी प्रभावी है?

यह संवाद इस योजना की जमीनी हकीकत और स्वास्थ्य सेवाओं तक लोगों की पहुंच पर रोशनी डालेगा।

"भाजपा छत्तीसगढ़ बैठक 19 जुलाई 2025" में कौन-कौन शामिल हैं?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डॉ. रमन सिंह, अशोक शर्मा सहित लगभग दो दर्जन वरिष्ठ भाजपा नेता इसमें भाग ले रहे हैं।