Hathras Crime News/Image Source: IBC24
हाथरस: Hathras Crime News: हाथरस जिले के सासनी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने कथित तौर पर एक युवती के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया और उस वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करते हुए उससे सात लाख से अधिक रुपये लिए ऐंठे। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि मुख्य आरोप के दोस्त ने भी युवती के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Hathras Crime News: पुलिस के अनुसार पीड़िता के चाचा द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि युवती के साथ हाई स्कूल तक पढ़ाई करने वाला अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र का निवासी मयंक चौधरी सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी भतीजी से बातचीत करने लगा। वह उसे बहला-फुसला कर एक होटल में ले गया और वहां उसने शीतल पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ देकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके फोटो खीच लिए एवं वीडियो भी बना लिया। तहरीर के अनुसार इसके बाद मयंक चौधरी उसे फोटो एवं वीडियो भेज कर ब्लैकमेल करने लगा और होटल बुलाकर बलात्कार करता और उसे डराकर कहता ,‘‘ तेरे बाप को गोली से मार दूंगा, तेरे बाप के पास बहुत पैसा है, मुझे 50 हजार लाकर दे।’’
Hathras Crime News: शिकायतकर्ता का आरोप है कि पीड़िता ने डर की वजह से घर से ले जाकर उसे 50 हजार रुपये दिए। फिर उसके बाद वह उसे होटल बुलाता दुष्कर्म करता और 50 हजार देने को विवश करता। इस तरह से उसने उसकी भतीजी से अब तक सात लाख 75 हजार रुपये ले लिए हैं। पुलिस ने बताया कि आठ जुलाई को मोबाइल में आरोपी का संदेश देखने पर यह सब पता चला। तब पूछे जाने पर पीड़िता ने घर वालों को आपबीती बताई। मयंक अपने एक दोस्त प्रिंस के साथ भी उसे सोने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने बताया कि मयंक और दोस्त प्रिंस के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।
Hathras Crime News: सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि इस मामले में 16 जुलाई को संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी मयंक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथी की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही हैं।