CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन रहिए सावधान! इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन रहिए सावधान! इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन रहिए सावधान! इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today/Image Source: IBC24

Modified Date: August 1, 2025 / 09:47 am IST
Published Date: August 1, 2025 9:47 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय,
  • मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी,
  • गरज-चमक, तेज हवा और बारिश की संभावना,

रायपुर : Raipur News: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और आगामी घंटों में मौसम करवट ले सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और बारिश की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। CG Weather Update Today

Read More : 11वीं के छात्र का दिनदहाड़े अपहरण, इंस्टाग्राम पर जीजा को वीडियो कॉल कर मांगी 30 लाख की फिरौती, पुलिस की कई जिलों में तलाश जारी

CG Weather Update Today: पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बलरामपुर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हुई है। वही आज येलो अलर्ट जिन जिलों के लिए जारी किया गया है उनमें दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बिलासपुर, धमतरी और मुंगेली शामिल हैं। इन जिलों में अगले कुछ घंटों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात की भी आशंका है।

 ⁠

Read More : आज से देश में कई बड़े बदलाव, जानें क्या होगा सस्ता-महंगा और किन नियमों में बदलाव

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है लेकिन प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और बिना आवश्यक कारण के खुले स्थानों पर न जाएं। बता दें की वर्तमान में श्रीगंगानगर से बंगाल की खाड़ी तक एक सक्रिय मानसून द्रोणिका बनी हुई है, जो रोहतक, बांदा, सीधी, रांची और डायमंड हार्बर से होकर गुजर रही है। 70° पूर्व देशांतर और 32° उत्तर अक्षांश पर, 5.8 किमी ऊंचाई पर एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में सक्रिय है जो मौसम को प्रभावित कर रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।