CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मानसून हुआ मेहरबान, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, सावन में भी झमाझम बारिश के आसार

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मानसून हुआ मेहरबान, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, सावन में भी झमाझम बारिश के आसार

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मानसून हुआ मेहरबान, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, सावन में भी झमाझम बारिश के आसार

CG Weather Update Today | Image Source | IBC24

Modified Date: July 5, 2025 / 07:39 pm IST
Published Date: July 5, 2025 7:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में बारिश का अलर्ट,
  • 15 दिन पहले आया मानसून,
  • सावन में झमाझम की तैयारी,

रायपुर: CG Weather Update Today:  इस बार मानसून ने छत्तीसगढ़ में समय से करीब 15 दिन पहले दस्तक दी। दंतेवाड़ा के रास्ते प्रदेश में प्रवेश करने के बाद 18 जून तक पूरे राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया। पिछले 15 दिनों के भीतर प्रदेश के करीब 75 प्रतिशत हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है।

Read More : Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल के भक्तों ने दिया रिकॉर्ड तोड़ दान! 6 साल में चढ़ावा की राशि 4 गुना बढ़ी, जानिए कितने श्रद्धालु पहुंचे उज्जैन

CG Weather Update Today:  मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलने वाले सावन के महीने में भी छत्तीसगढ़ के ज़्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। इससे किसानों को खेतों की सिंचाई में आसानी होगी और कृषि कार्यों को गति मिलेगी। हालांकि जून में औसत से थोड़ी कम बारिश हुई है, लेकिन मौसम विभाग ने भरोसा जताया है कि जुलाई में यह कमी पूरी हो जाएगी।

 ⁠

Read More : FIR Against Former BJP MLA: बीजेपी के पूर्व विधायक समेत 100 से ज्यादा लोगों पर FIR, पुलिस ने बताई ये बड़ी वजह

CG Weather Update Today:  मौसम विभाग ने प्रदेश के 33 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसमें 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी क्षेत्रों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, सरगुजा जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज गरज-चमक, झोंकेदार हवाएं और मध्यम बारिश जनजीवन को प्रभावित कर सकती हैं।

Read More : Dushyant Singh Suicide Case: पत्नी को छोड़कर साथ रहने का दबाव बना रही थी प्रेमिका, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ठेकेदार ने की आत्महत्या, महिला मित्र वैशाली मिश्रा गिरफ्तार

CG Weather Update Today:  वही सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।