CM Baghel tweeted on the end of Rahul Gandhi's parliament membership

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने पर सीएम बघेल ने किया ट्वीट, कही ये बातें

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने पर सीएम बघेल ने किया ट्वीट, कही ये बातें CM Baghel tweeted on the end of Rahul Gandhi's parliament membership

Edited By: , March 24, 2023 / 03:41 PM IST

CM Baghel tweeted on the end of Rahul Gandhi’s parliament membership: रायपुर। राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई है। इस मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें। आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत”। सीएम भूपेश बघेल ने लिखा इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है। यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में। जनता होगी, जननेता होगा। नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह।