Chhattisgarh New Ministers Department Allotment || Image- IBC24 News File
Chhattisgarh New Ministers Department Allotment: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज तीन नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण पूरा हो चुका है। आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव और अम्बिकापुर से पहली बार निर्वाचित हुए राजेश अग्रवाल ने मंत्रीपद की शपथ ली है। इस तरह छत्तीगसढ़ में पहली बार सबसे ज्यादा कुल 14 मंत्रियों को शामिल किया गया है।
पूरा समारोह राजभवन में संपन्न हुआ जहां राज्यपाल ने तीनों ही विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सादे समारोह में हुए शपथ ग्रहण के बाद सभी विधायकों, मंत्रियों ने नए मंत्रियों को बधाई और शुभकामनायें दी। सीएम साय ने भी शुभकामनायें देते हुए मंत्रियों को जनकल्याण के लिए सतत कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि, नए मंत्रियों को जल्द ही विभागों का आबंटन करते दिया जाएगा।
Chhattisgarh New Ministers Department Allotment: शपथ ग्रहण के बाद अब सभी की नजर इस बात पर टिक गई है कि, नए मंत्रियों को कौन सा विभाग सौंपा जाएगा? इसके साथ ही यह भी पूछा जा रहा है कि, सीएम कल यानी 21 अगस्त से 31 अगस्त तक जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर होंगे, ऐसे में क्या विभागों का बँटवारा आज ही होगा या फिर सीएम के लौटने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा?
READ ALSO: Raipur Road Accident News: रायपुर के VIP रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा, 5 युवक हुए घायल, 2 की हालत गंभीर
बहरहाल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ नए मंत्रियों को आज देर शाम तक विभागों का आबंटन कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक नए मंत्रियों को मुख्यमंत्री के कुछ विभाग दिए जा सकते है जबकि पुराने मंत्रियों के कुछ विभागों में भी आदान प्रदान किया जाएगा। सम्भावना जताई जा रही कि, गुरु खुशवंत साहेब को धर्मस्व, पर्यटन व संस्कृति विभाग, गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग जबकि राजेश अग्रवाल को परिवहन विभाग सौंपा जा सकता है। हालांकि सीएम की तरफ से इसपर अंतिम फैसला लिए जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।