CM Bhupesh Punni Snan
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह महादेव घाट पहुंचकर पुन्नी स्नान किया। हर बार की तरह इस बार भी उनके साथ की बड़े नेता थे। माहौल चुनावी था लिहाजा पूरी आशंका थी कि मुख्यमंत्री विपक्षी भाजपा पर भी बड़ा प्रहार करेंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही। आईबीसी24 से हुई खास बातचीत में उन्होंने भगवा पार्टी पर निशाना साधा और उनपर राम मंदिर के नाम पर चंदा और वोट दोनों लेने का आरोप लगाया। देखें IBC24 से हुई खास बातचीत..