CM Vishnu Deo Sai Mumbai Visit: मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के राष्ट्रीय कार्यक्रम, सीएम विष्णुदेव साय होंगे शामिल, कई उद्योगपतियों से औद्योगिक नीति पर करेंगे चर्चा
मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के राष्ट्रीय कार्यक्रम...CM Vishnu Deo Sai Mumbai Visit: National program of textile and steel industry
CM Vishnu Deo Sai Mumbai Visit | Image Source | IBC24
- CM विष्णु देव साय का कल से मुंबई दौरा
- 24 अप्रैल को CM स्टील समिट में होंगे शामिल
- कल टेक्सटाइल सेक्टर में होगा MOU
रायपुर: CM Vishnu Deo Sai Mumbai Visit: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 23 और 24 अप्रैल को मुंबई में आयोजित होने वाले वस्त्र और इस्पात उद्योग के दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजनों में हिस्सा लेंगे। इस दौरे के दौरान वे देश के शीर्ष उद्योगपतियों और नीति निर्माताओं के समक्ष छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेश की संभावनाएं और अधोसंरचना विकास का विजन प्रस्तुत करेंगे।
CM Vishnu Deo Sai Mumbai Visit: दो दिवसीय कार्यक्रम बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर गोरेगांव में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री साय 23 अप्रैल को CMAI Fab Show में भाग लेंगे, जिसे क्लोथिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया है। इस मंच को भारत के वस्त्र उद्योग के सबसे प्रमुख नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के रूप में जाना जाता है। इस दौरान कुछ प्रमुख निवेश समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर की भी संभावना है।
CM Vishnu Deo Sai Mumbai Visit: 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री साय इंडिया स्टील 2025 के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह आयोजन इस्पात उद्योग के नवाचार, तकनीकी विकास और अधोसंरचना निर्माण पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री इस मौके पर छत्तीसगढ़ की औद्योगिक रणनीति, इस्पात उद्योग के लिए विशेष क्लस्टर, लॉजिस्टिक्स हब, और सिंगल विंडो क्लीयरेंस जैसी नीतियों पर प्रकाश डालेंगे।
CM Vishnu Deo Sai Mumbai Visit: इसी दिन आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ राउंड टेबल मीटिंग में मुख्यमंत्री साय संभावित निवेशकों के साथ सीधी बातचीत करेंगे। इसमें औद्योगिक क्लस्टर, अनुकूल श्रमिक नीति, और सरल निवेश प्रक्रियाएं जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री साय इन दोनों दिनों दोपहर 1 बजे मीडिया से संवाद भी करेंगे, जिसमें वे राज्य सरकार के निवेश प्रोत्साहन प्रयासों और नई औद्योगिक नीति की विशेषताओं की जानकारी साझा करेंगे।

Facebook



