Reported By: Supriya Pandey
,CM Sai Today Program
रायपुर।CM Vishnudeo Sai Visit Khairagarh: लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं। वैसे ही राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है। चुनावी मैदान में नए- नए रंग देखने को मिल रहे हैं। न केवल प्रत्याशी और स्थानीय नेता ही नहीं, बल्कि अब स्टार प्रचारक भी उनके साथ मैदान में उतर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम विष्णुदेव साय खैरागढ़ के दौरे पर रहेंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे और विशाल जनसभा संबोधित करेंगे।
बता दें कि आज सीएम विष्णुदेव साय खैरागढ़ के दौरे पर रहेंगे। इसके पहले वे 12 बजे रायपुर में डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे खैरागढ़ के लिए रवाना होंगे। जहां वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विशाल जनसभा में शामिल होंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम साय शाम 4.15 पर राजधानी लौटेंगे और रात 8:40 बजे कालीबाड़ी में आयोजित बंग्ला नववर्ष कार्यक्रम में शामिल होंगे।
CM Vishnudeo Sai Visit Khairagarh: वहीं आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरे पर खैरागढ़ जाएंगे। एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। अमित शाह की रैली की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। गृहमंत्री के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई।