dpboss fix jodi kalyan satta matka
dpboss fix jodi kalyan satta matka: रायपुर। सीसीटीवी कैमरे की एजेंसी और ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर युवाओं और व्यापारियों को झांसे में लेकर उनके खाते को महादेव सट्टा एप के लिए इस्तेमाल कर करोड़ों का लेन देन करने वाले 6 आरोपियों रायपुर पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भिलाई कोहका निवासी देवेश सिंह चौहान समेत भिलाई के ही शैलेन्द्र सिंग उर्फ सन्नी ,सियोन पाल, रामकृपाल साहू, हरीश वर्मा और मरवाही के कौशल प्रसाद लहरे को हिरासत में लिया है। इस गोरखधंधे में देवेश सिंह चौहान नाम का आरोपी गैंग का मास्टर माइंड है।
dpboss fix jodi kalyan satta matka: देवेश सिंह चौहान ने रायपुर नगर निगम के पार्षद दीपक जयसवाल के भाई को झांसे में लेकर 24 घंटे के भीतर उसके खाते से 2 करोड़ रुपए का लेन देन कर दिया था। जिसके बाद पार्षद ने अगस्त माह में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। देश में देवेश सिंह चौहान और उसकी गैंग द्वारा झांसे में लेने का मामला सामने आया, जिसके बाद आजाद चौक थाना में दर्ज शिकायत पर सायबर सेल ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की और गैंग का भंडाफोड़ किया। आरोपियों के सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बनाए गए कानून छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं 8 भी जोड़ी गई है।