eid kab hain
eid kab hain: रमजान के पवित्र महीने की विदाई के साथ ईद का इस्तक़बाल होगा। संभवतः शनिवार को छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में भाईचारे और सौहार्द का पर्व ईद मनाया जाएगा। जाहिर हैं ऐसे में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इन्ही तैयारियों के मद्देनजर आज रायपुर नगरीय प्रशासन द्वारा शहर के सभी मुस्लिम बाहुल्य इलाको में विशेष सफाई का निर्देश जारी किया गया था। सफाई योजना के क्रियान्वयन हेतु जोन स्तर पर अधिकारीयों को जिम्मेदारियां सौंपी गई थी। लेकिन निगम प्रशासन का यह आदेश भाजपा को रास नहीं आया। इस आदेश पर भाजपा की तरफ से सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया दी गई। सफाई अभियान वाली खबर के स्क्रीन शॉट के साथ लिखा गया की “ये ‘विशेष सफाई’ का आदेश काश रामनवमी, नवरात्रि व दिवाली पर भी मिलता।”
नौकरी और मुआवजा नहीं हमें न्याय चाहिए, आयुक्त ने दर्ज किया भुनेश्वर साहू के परिजनों का बयान
प्रदेश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, अकेले राजधानी रायपुर में मिले 100 अधिक मरीज
eid kab hain: वही भाजपा ने अपने आधिकारिक हैंडल से जैसे यह ट्वीट किया, कांग्रेस ने भी करारा तंज कसते हुए पलटवार किया। लिखा गया की “वैसे तो छत्तीसगढ़ की जनता ने एक “विशेष सफ़ाई अभियान” 2018 में चलाया था, जिससे काफ़ी राहत मिली जनता को… ख़ैर, शांति समिति की बैठक में हर त्यौहार से पहले ऐसे निर्णय लिये जाते हैं.. सांप्रदायिक चश्मे से सिर्फ़ “ईद” दिखती है, “होली” नहीं.. 2023 में ठीक से सफ़ाई होगी. Don’t वोर्री.”
वैसे तो छत्तीसगढ़ की जनता ने एक “विशेष सफ़ाई अभियान” 2018 में चलाया था, जिससे काफ़ी राहत मिली जनता को.
ख़ैर, शांति समिति की बैठक में हर त्यौहार से पहले ऐसे निर्णय लिये जाते हैं.
सांप्रदायिक चश्मे से सिर्फ़ “ईद” दिखती है, “होली” नहीं.
2023 में ठीक से सफ़ाई होगी. Don’t Worry. pic.twitter.com/daNSAz1D57
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 20, 2023