Eid-ul-Fitr Raipur: राजधानी में ईद-उल-फितर की धूम, शहर के 56 स्थानों पर ईद की नमाज के बाद गले मिलकर दी मुबारकबाद

राजधानी में ईद-उल-फितर की धूम...Eid-ul-Fitr Raipur: Eid-ul-Fitr celebrated in the capital, people hugged each other and congratulated each

Eid-ul-Fitr Raipur: राजधानी में ईद-उल-फितर की धूम, शहर के 56 स्थानों पर ईद की नमाज के बाद गले मिलकर दी मुबारकबाद

Eid-ul-Fitr Raipur | Image Source | IBC24

Modified Date: March 31, 2025 / 10:01 am IST
Published Date: March 31, 2025 10:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • राजधानी में ईद-उल-फितर की धूम,
  • नमाज के बाद गले मिलकर दी मुबारकबाद,
  • रायपुर में कुल 56 स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई,

रायपुर: Eid-ul-Fitr Raipur: रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद पूरे शहर में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रायपुर में कुल 56 स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई, जिनमें प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में हजारों की संख्या में नमाजी पहुंचे।

Read More: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, नशा छुड़ाने के नाम पर मारपीट के आरोप, शरीर पर गहरे चोट के निशान

Eid-ul-Fitr Raipur: मौदहापारा की मस्जिद समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए और अल्लाह की इबादत करते हुए विशेष नमाज अदा की। इस खास मौके पर नाइजीरिया और सूडान से आए विदेशी मेहमानों ने भी रायपुर में ईद मनाई। वे यहां पढ़ाई और कारोबार के सिलसिले में आए हुए हैं और इस बार रायपुरवासियों के साथ ईद की खुशियां साझा की। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे का संदेश दिया।

 ⁠

Read More:  Doctor molested a woman: इलाज कराने गई महिला से डॉक्टर की गंदी हरकत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा

Eid-ul-Fitr Raipur: सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली, लोग नए कपड़े पहनकर, सिर पर टोपी लगाकर मस्जिदों और ईदगाहों की ओर जाते नजर आए। घर-घर में महका पारंपरिक व्यंजनों शीरखुर्मा, सिवइयां और अन्य पारंपरिक पकवानों की खुशबू से माहौल महक उठा। बाजारों में मिठाइयों, सिवइयों, कपड़ों और तोहफों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। वही शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। हर नमाज स्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।