Publish Date - January 20, 2025 / 03:39 PM IST,
Updated On - January 20, 2025 / 04:02 PM IST
CG Nagriya Nikay Chunav Date। Image Credit: IBC24
रायपुर। CG Nagriya Nikay Chunav Date: छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। आज निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। साथ ही बताया गया कि, 24 फरवरी तक चुनाव पूरे हो जाएंगे।
बता दें कि, नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा और ग्रामीण क्षेत्र के निकाय में तीन चरणों में मतदान होगा। वहीं नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया 22 तारीख से प्रक्रिया शुरु होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।
CG Nagriya Nikay Chunav Date: मिली जानकारी के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में 11 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। वहीं पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 18 20 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की गणना होगी ।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव आमतौर पर हर पांच साल में होते हैं। इस बार 11 फरवरी को चुनाव होंगे और 15 फरवरी नतीजे आएंगे।
क्या छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया ऑनलाइन है?
नहीं, छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की मतदान प्रक्रिया पारंपरिक रूप से ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के माध्यम से की जाती है और अभी तक यह ऑनलाइन नहीं हुई है।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवार कैसे चुने जाते हैं?
उम्मीदवारों का चयन राजनीतिक दलों द्वारा किया जाता है, या फिर वे स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ सकते हैं। नामांकन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों की पात्रता जांची जाती है।
क्या छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है?
हां, छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में वोट डालने के लिए मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है।