Fake Sim Card Gang In CG : फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ग्राहकों के नाम से किया जा रहा था ये अवैध काम, 98 एजेंट गिरफ्तार

फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़...Fake Sim Card Gang In CG: Gang selling fake SIM cards busted, international connection found

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - February 21, 2025 / 12:48 PM IST,
    Updated On - February 21, 2025 / 12:54 PM IST

Fake Sim Card Gang In CG | Image Source | Rapur police X

HIGHLIGHTS
  • फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़
  • म्यूल बैंक अकाउंट के लिए गिरोह बेच रहा था फर्जी सिम
  • ऑपरेशन सायबर शील्ड के तहत 13 पीओएस एजेंट को किए गिरफ्तार

रायपुर : Fake Sim Card Gang In CG :रायपुर पुलिस के रेंज सायबर थाना पुलिस ने ऑपरेशन सायबर शील्ड के तहत म्यूल अकाउंट के लिए फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 13 पीओएस एजेंट को गिरफ्तार किया है। इनमें 01 जियो और 11 एयरटेल कंपनी के एजेंट शामिल हैं।

Read More : हाईकोर्ट ने खारिज की नक्सलियों की ये अपील, हमले में शहीद हुए थे 15 जवान और 4 आम नागरिक..जानें मामला

कैसे हुआ खुलासा?

Fake Sim Card Gang In CG : रेंज सायबर थाना पुलिस ने म्यूल बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबरों की जांच की। टेलीकॉम कंपनियों से मिली जानकारी और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इन फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एजेंटों की पहचान की गई। गिरफ्तार किए गए एयरटेल कंपनी के रवि मोबाइल दुर्ग, श्री मोबाइल दुर्ग, वंदना मोबाइल दुर्ग, कुलवंत मोबाइल अंबागढ़, अज्जू मोबाइल डोंगरगढ़, हर्ष मोबाइल, के वामसी मोबाइल दुर्ग, निखिलम मोबाइल राजनांदगांव, साहू ऑनलाइन सेंटर, रजत किराना रायपुर, राज मोबाइल दुर्ग के नाम शामिल है। वही गिरफ्तार जियो एजेंट में सचिन कुमार जैन प्वाइंट ऑफ सेल प्रमोटर के नाम सामने आए है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इन एजेंटों द्वारा जारी की गई फर्जी सिम कार्ड संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार में उपयोग किए जा रहे थे।

Read More : Ratlam Latest News: जहरीली चाय से बच्ची की मौत!.. एक ही परिवार के 6 लोग पहुंचे अस्पताल, ब्लैक-टी पीते ही बिगड़ी तबीयत..

कैसे होती थी फर्जी सिम एक्टिवेशन?

Fake Sim Card Gang In CG : नया सिम लेने या सिम पोर्ट कराने वाले ग्राहकों की डबल थंब स्कैन/आई ब्लिंक कर ई-केवाईसी के माध्यम से अतिरिक्त सिम चालू की जाती थी। जिनके पास आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी होती थी, उनका विवरण डी-केवाईसी के जरिए वेरीफाई कर अतिरिक्त सिम चालू की जाती थी। इन फर्जी सिम को म्यूल अकाउंट के ब्रोकर/संवर्धक/संचालकों को बेचा जाता था।

Read More : PHQ Letter to SP-IGP: हटाए जायेंगे 10 साल से एक ही जिले में तैनात पुलिस अफसर.. पुलिस मुख्यालय ने जारी किया SP-IGP को खत, 7 दिनों में माँगी रिपोर्ट

म्यूल अकाउंट पर कार्रवाई

Fake Sim Card Gang In CG : सायबर थाना पुलिस ने 7000 से अधिक फर्जी मोबाइल नंबरों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 7063 सिम और उनसे जुड़े 590 मोबाइल फोन आने वाले दिनों में बंद कर दिए जाएंगे। अब तक 98 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

म्यूल अकाउंट क्या होता है?

म्यूल अकाउंट वे बैंक खाते होते हैं, जो साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के पैसों को ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

फर्जी सिम कार्ड कैसे बेचे जाते थे?

एजेंट डबल थंब स्कैन, आई ब्लिंक और डी-केवाईसी के जरिए बिना ग्राहक की जानकारी के अतिरिक्त सिम कार्ड एक्टिवेट कर साइबर अपराधियों को बेचते थे।

रायपुर पुलिस ने कितने पीओएस एजेंट गिरफ्तार किए हैं?

रायपुर पुलिस ने ऑपरेशन सायबर शील्ड के तहत 13 पीओएस एजेंट गिरफ्तार किए हैं।

क्या इन फर्जी सिम कार्ड का अंतरराष्ट्रीय उपयोग हुआ है?

हां, यह सिम कार्ड यूएई, श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार में भी इस्तेमाल किए जा रहे थे।

साइबर ठगी रोकने के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है?

पुलिस ने 7000 से अधिक फर्जी सिम कार्ड बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और अब तक 98 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।