FIR Againts Arun Pannalal: ईसाई फोरम के प्रमुख अरुण पन्नालाल के खिलाफ FIR.. सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी आतंकी हमले के मृतकों की भ्रामक लिस्ट
इस FIR में अफवाह फैलाने और सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट वायरल करने की धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़े तथ्यों को स्पष्ट करने के लिए कार्रवाई जारी है।
FIR Againts Arun Pannalal in Raipur || Image- YouTube Thumbnail
- अरुण पन्नालाल के खिलाफ शहीद पर्यटकों की गलत सूची सोशल मीडिया पर जारी करने पर FIR दर्ज।
- हिंदू संगठनों ने अरुण पन्नालाल के घर और थाना का घेराव किया, 48 घंटे का अल्टीमेटम।
- FIR में अफवाह फैलाने और गलत कंटेंट वायरल करने की धाराएं लगाई गई हैं।
FIR Againts Arun Pannalal in Raipur: रायपुर: छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फोरम के प्रमुख अरुण पन्नालाल के खिलाफ कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों की गलत सूची सोशल मीडिया पर जारी करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। यह FIR आजाद चौक थाना में दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार, हिंदुवादी संगठनों ने इस मामले को लेकर आजाद चौक थाना और अरुण पन्नालाल के घर का घेराव किया। इन संगठनों ने FIR दर्ज न होने पर पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इसके साथ ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी थी कि यदि कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे जयस्तंभ चौक पर सार्वजनिक मुंडन कराएंगे।
FIR Againts Arun Pannalal in Raipur: इस FIR में अफवाह फैलाने और सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट वायरल करने की धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़े तथ्यों को स्पष्ट करने के लिए कार्रवाई जारी है।
फेसबुक पर दी थे सफाई
अरुण पन्नालाल ने इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सफाई पेश करते हुए माफी भी माँगी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, “असावधानी के कारण मेरा एक फेसबुक पोस्ट मेरे विचार के विपरित प्रतीत हो रहा था। जिससे मैं खुद सहमत नहीं हूं। इस गलत फहमी को दूर कर लिया गया है। आहात परिवार ने मेरी माफी को स्वीकार भी कर लिया है। मैं इस पोस्ट को डिलीट भी कर चुका हूं। मामला शांत हो गया है। आजाद चौक थाने,और मेरे घर पर जहां महिलाए भी रहती है, वहीं पुरुषों द्वारा अर्धनग्न प्रदर्शन, भारतीय संस्कृति के अनुसार नहीं है। लोक शांति को भंग भी करता है।”
जताई थी संवेदना
अरुण पन्नालाल ने आगे लिखा था, “हिंदू, ईसाई और मुस्लिम भाईयो के हताहत होने की गहरी पीड़ा है। व्यक्तिगत एवं अपने समाज की ओर से हम दिनेश मिरानीया परिवार के लिए गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। एवं प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति देवे। हमले के दोषियों के विरुद्ध भारत सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। मसीही सामाज शांति प्रिय और देश हित में ही काम करता रहा है, और करता रहेगा।”


Facebook



