CLOSED

Today Live News and Updates 18th July 2025: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल गिरफ्तार, ईडी को मिली 5 दिन की रिमांड, करोड़ों के लेन देन का मामला

Today Live News and Updates 18th July 2025: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल गिरफ्तार, ईडी को मिली 5 दिन की रिमांड, करोड़ों के लेन देन का मामला

Today Live News and Updates 18th July 2025: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल गिरफ्तार, ईडी को मिली 5 दिन की रिमांड, करोड़ों के लेन देन का मामला

Former CM Bhupesh Baghel's son Chaitanya Baghel arrested in 100 crore scam

Modified Date: July 18, 2025 / 09:26 pm IST
Published Date: July 18, 2025 8:53 am IST
HIGHLIGHTS
  • ED ने पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य को गिरफ्तार में लिया है।
  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED ने सुबह मारा था छापा ।
  • बघेल बोले- अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश।

Today Live News and Updates 18th July 2025: रायपुर: ED ने पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य को गिरफ्तार में लिया है।

ED की हिरासत में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल #EDAction #BreakingNews #ChaitanyaBaghel
https://t.co/VRBvvV0mXr

— IBC24 News (@IBC24News) July 18, 2025

 ⁠

Today Live News and Updates 18th July 2025: रायपुर: पांच दिवसीय विधानसभा के मानसून सत्र की आज अंतिम बैठक है। कल की कार्यवाही विपक्षी दल के नारे, हंगामे और निलंबन के कार्यवाही की वजह से आगे नहीं बढ़ सकी थी तो आशंका है कि, आज भी विधानसभा का अंतिम दिन हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा।

READ MORE: Assam Political News: कई दिग्गज नेताओं ने थामा भाजपा का दामन.. AAP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भी भगवा दल में शामिल

Today Live News and Updates 18th July 2025: बहरहाल इन आशंकाओं के बीच विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी की थी। इस बीच भूपेश भी विधानसभा पहुँच गए। परिसर में पहुँचते ही भूपेश के समर्थकों ने नारेबाजी की।

 

——————————————————————————————————————-

Today Live News and Updates 18th July 2025: रायपुर: पांच दिवसीय विधानसभा के मानसून सत्र की आज अंतिम बैठक है। कल की कार्यवाही विपक्षी दल के नारे, हंगामे और निलंबन के कार्यवाही की वजह से आगे नहीं बढ़ सकी थी तो आशंका है कि, आज भी विधानसभा का अंतिम दिन हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा।

दरअसल आज सुबह ED यानि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की है। यह रेड कार्रवाई किस मामले में की गई है इसका खुलासा नहीं हो सका है।

READ MORE: TRF Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के जिम्मेदार TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकी संगठन.. बताया गया है लश्कर ए तैयबा का मुखौटा

Today Live News and Updates 18th July 2025: इस छापेमारी के बाद पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ED आ गई. आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था. भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.”

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown