विधानसभा घेरने निकली BJP, पूर्व CM रघुवर दास बोले-छत्तीसगढ़ की जनता बदलाव चाहती है

विधानसभा घेरने निकली BJP, पूर्व CM रघुवर दास बोले : Former CM Raghuvar Das said – the people of Chhattisgarh want change

  •  
  • Publish Date - March 15, 2023 / 04:53 PM IST,
    Updated On - March 15, 2023 / 04:53 PM IST

रायपुर । chhattisgarh ki janta badlav chahti hai  रायपुर में बीजेपी आज करीब एक लाख लोगों के साथ विधानसभा का घेराव कर रही है। बीजेपी के सभी कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने के लिए निकल पड़े है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करने के लिए झारखंड के पूर्व सीएम रायपुर पहुंचे है। बीजेपी हर मोर्चे पर कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। पूर्व सीएम रघुवर दास ने रैली को संबोधित करते हुए कहा आज की भीड़ देखकर ये लग रहा है छत्तीसगढ़ की जनता बदलाव चाहती है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन का नाम मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन रखा है।

यह भी पढ़े :  Oppo Find N2 Flip : 50 MP कैमरा, दो डिस्प्ले के साथ Oppo ने लॉन्च किया Find N2 Flip, मिल रहा 10 हजार का बंपर डिस्काउंट 

chhattisgarh ki janta badlav chahti hai   रघुवर दास ने आगे कहा इस गरीब विरोधी सरकार को सबक सिखाना है। इस दौरान पूर्व सीएम ने मोदी सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं के बारें में बताया। इस सरकार ने बीते 4 वर्षो में केवल गरीबों की सर्वे सूची बनाई। इस सरकार ने छत्तीसगढ़ का तिनका तिनका माफिया और बिचौलियों के हवाले कर दिया है। 7.5 लाख बेघरों का घर बनाने का काम रमन सिंह ने किया था। आज यह जनता सरकार से पूछ रही है कि आपने कितने लोगों को आवास दिया। । कांग्रेस सरकार में गरीबों की योजना लागू नहीं की जा रही है। यहां सरकार के संरक्षण में शराब सिंडिकेट चल रहा। कोल सिंडिकेट चल रहा है। झारखंड में भी यह चल रहा है।

यह भी पढ़े :  Raigarh News: विवादों में आई नगर निगम की कार्रवाई..! दायरे में आने के बावजूद नियमितिकरण नहीं कराने वाले 2600 लोगों को नोटिस जारी