Fire In Plywood Factory/ Image Credit: IBC24
रायपुर। Fire In Plywood Factory: रायपुर के उरला अछोली स्थित भीमसरिया डोर कंपनी में भीषण आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि, उक्त फैक्ट्री में प्लाईवुड के डोर और प्लाईवुड बनाने का काम होता था इसलिए लकडी और बुरादा काफी मात्रा में होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया।बताया ये भी जा रहा है कि, बिजली मीटर के पास जोरदार धमाके के बाद आग लगी है जिससे शार्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है।
आग की खबर मिलने के बाद नगर निगम की फायर बिग्रेड के आलावा बजरंग पावर समेत कई निजी प्लांट की करीब 12 गाडियां मौके पर पहुंची। पूरी फैक्ट्री में आग लगने की वजह से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फैक्ट्री में कर्मचारी भी काम कर रहे थे जो धमाके के बाद समय रहते सभी फैक्ट्री के बाहर आ गए।
Read More: IKSVV News: इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर FIR, युवती से छेड़छाड़ के आरोप
Fire In Plywood Factory: आग लगने से वहां रखा प्लाईवुड के तैयार सामान समेत कच्चा माल पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गया, जिससे लाखों रूपयों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। उरला थाना पुलिस ने आगजनी का मामला दर्जकर सभी पहलुओं पर जांच करने की बात कह रही है।