रायपुर: स्टंटबाज बाइकर्स पर कार्रवाई का चाबुक, यातायात पुलिस ने ठोंका चालान, IBC24 की खबर का बड़ा असर..

  •  
  • Publish Date - July 26, 2023 / 07:07 PM IST,
    Updated On - July 26, 2023 / 07:07 PM IST

IBC24 Bike Stunt News Raipur

रायपुर: आईबीसी24 की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर देखने को मिला हैं। खबर दिखाएँ जाने के बाद राजधानी की यातायात पुलिस हरकत में आई हैं। ट्रैफिक पुलिस ने बाइक्स पर खतरनाक तरीके से स्टंट करने वाले बाइकर्स पर मोटर-व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माने की कार्रवाई की है। (IBC24 Bike Stunt News Raipur) यातायात पुलिस ने यह कार्रवाई नया रायपुर में की हैं जहां स्टंटबाजों से 4 हजार 300 रुपये चालान की वसूली की हैं।

BJP की सरकार आने पर नियमित होंगे संविदा कर्मचारी, रमन सिंह ने लिखा CM भूपेश बघेल को बैक टु बैक तीन पत्र

इसके अतिरिक्त पुलिस ने बाइकर्स को सख्त हिदायत देते हुए इस तरह के स्टंट नहीं करने को कहा है। यातायात पुलिस ने बाइकर्स से बाकायदा इस बाबत शपथ पत्र भी लिया हैं। ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चलने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

IBC24 ने दिखाई थी खबर

गौरतलब हैं कि नवा रायपुर में बाइकर्स के जुटने और फिर स्टंटबाजी किये जाने कि खबर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सबसे विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 पर प्रमुखता से प्रसारित की थी। खबर में दिखाया गया था की किस तरह बिना हेलमेट और सुरक्षा उपायों के नवा रायपुर की सड़को पर बड़ी संख्या में नौजवान युवक अपने स्पोर्ट्स बाइक से खतरनाक तरीके से कतरब दिखा रहे थे। (IBC24 Bike Stunt News Raipur) इसी समाचार पर संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर युवको की धरपकड़ की और उनपर चालानी काईवाई की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें